उत्तराखण्डदेहरादून

कैबिनेट मंत्री जोशी ने अनुच्छेद 370 पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को  बताया ऐतिहासिक,  बोले –  जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग 

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है।  जोशी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 5 अगस्त 2019 को संसद द्वारा धारा 370 को हटाने के लिए गए निर्णय को आज उच्चतम न्यायालय की संविधानिक पीठ ने अपने ऐतिहासिक फैसले में सही ठहराया है। कैबिनेट मंत्री ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश की जनता का आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा यह जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के लोगों की आशा तथा भारत के संविधान के प्रति उनके विश्वास की जीत हुई है। कैबिनेट   मंत्री ने कहा  कि भारत की एकता एवं अखंडता को अक्षुण रखने के लिए धारा 370 को हटाने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि  जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और मोदी सरकार इनके विकास व समृद्धि के लिए कृत संकल्पित है।
कैबिनेट मंत्री जोशी ने पूर्व राज्य मंत्री चमन लाल को अर्पित की पुष्पांजलि
देहरादून।  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री चमन लाल वाल्मीकि के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजली एवम पार्टी का ध्वज अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने चमन लाल वाल्मीकि के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की तथा उनके परिजनों से भेंट कर सांत्वना प्रदान की।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button