उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

भाजयुमो की ‘मोदी है ना’ पद यात्रा में शामिल हुए सीएम पुष्कर धामी, कहा- दूसरों की पीठ के पीछे छुपकर विपक्ष कर रहा राजनीति, मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिये संकल्प के साथ दिलाई शपथ,युवाओं के मुद्दे प्राथमिकता, राज्य हित सर्वोपरि

यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवा पवेलियन ग्राउंड में एकत्र हुए
देहरादून।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में ‘मोदी है ना विशाल पदयात्रा का शुभारंभ किया गया, यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवा पवेलियन ग्राउंड में एकत्र हुए, इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र व राज्य सरकार की कई जनकल्याण योजनाओं युवाओं से रूबरू कराया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प के साथ शपथ भी दिलाई, और साथ ही विपक्षियों पर जमकर निशाना भी साधा।
संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, अब विपक्ष भारतीय जनता पार्टी से सामने की लड़ाई लड़ने की हैसियत खो चुका है, इसीलिए विपक्षी लोग दूसरों की पीठ के पीछे छुपकर राजनीति कर रहे हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी  ने भू कानून और मूल निवास के मुद्दे जैसे राज्य से जुड़े मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता युवाओं के मुद्दे रहे हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हमेशा राज्यों के हितों को देखते हुए फैसले लिए हैं राज्य का हित हमारे लिए हमेशा सर्वोपरि रहा है। मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं। राज्य में 23 वर्ष में पहली बार भर्तियों में घोटाले करने वालों पर कड़ी क़ानूनी कार्रवाई के लिए सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है।
इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी व बीजेपी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ व सविता कपूर और बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित   भाजपा के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तेजस्वी सूर्या ने कहा , जनता फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पबद्ध
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि आज हजारों की संख्या में युवा यहां पर मौजूद हैं जिससे यह साफ हो जाता है की उत्तराखंड की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने के लिए संकल्पबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button