हरिद्वार के मंगलौर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, ईंट भट्टे की दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मौत, दो घायल, मुख्यमंत्री धामी ने जताया गहरा दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा
डीएम हरिद्वार के घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश , घटनास्थल का निरीक्षण भी किया
हरिद्वार : जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से मंगलवार सुबह 6 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । इस मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है।वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से दिवंगत श्रमिकों के आश्रितों को दो-दो लाख व घायलों को 50 हजार की सहायता राशि की घोषणा की।इसके साथ ही हरिद्वार जिलाधिकारी ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया है।
मौके पर पहुंचे हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की को ग्राम लहबोली में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से उसके नीचे दब कर मरे 6 लोगों की मौत मामले की जांच के निर्देश दिये हैं. इस हादसे दो श्रमिक घायल भी हुए है, जिन्हें उपचार के लिए रुड़की के प्राइवेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं दूसरे का रुड़की के प्राइवेट हॉस्पिटल में ही उपचार किया जा रहा है।
गर्ब्याल ने बताया कि उन्होंने घायलों का हालचाल भी जाना है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की तरफ से भी दिवंगत हुए श्रमिकों को परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायत देने की घोषणा की गई है।
दरअसल, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में 26 दिसंबर सुबह 6 बजे लहबोली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई थी, जब गांव के बाहर स्थित ईंट भट्ठे में दीवार गिर गई थी, जिसके नीचे आठ मजदूर और घोड़ा दब गया था। हालांकि जब तक उन्हें बाहर निकाला गया 6 मजदूरों की मौत हो चुकी थी, वहीं, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।अब इस मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी गर्ब्याल ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है, जो 15 दिनों में अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट हरिद्वार जिलाधिकारी को सौपेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कार्यरत श्रमिकों की मृत्यु पर जताया गहरा दुःख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 – 50 हजार की सहायता राशि की घोषणा
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जनपद हरिद्वार के लहबोली, मंगलौर में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से वहां कार्यरत श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत हृदय विदारक बताते हुए दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि देने के निर्देश भी दिये हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़े हैं।
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर अपर सचिव मुख्यमंत्री द्वारा मृतक श्रमिकों के परिजनों एवं घायल श्रमिकों को प्रदान की जाने वाली धनराशि की स्वीकृति का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।