उत्तराखण्डदेहरादून

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान ने कहा, प्राण प्रतिष्ठा से पहले राज्य के सभी मंदिरों व तीर्थों मे चलेगा स्वच्छता अभियान,प्रदेश स्तरीय टीम का गठन 

राज्य में 14 से 22 जनवरी तक चलाया जाएगा 
यह राष्ट्रीय अभियान 
धार्मिक स्थानों को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रतिदिन 2 से 3 घंटे चलेगा कार्यक्रम
देहरादून। भाजपा रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले राज्य के तीर्थों, मंदिरों एवं अन्य सभी धर्मों के पूजा स्थलों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने जा रही है । दिव्य एवं भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के अवसर पर धार्मिक स्थानों को साफ सुथरा बनाने की संकल्प पूर्ति के लिए प्रदेश स्तरीय टीम का गठन भी किया गया है ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि  यह राष्ट्रीय अभियान अभियान राज्य में 14 से 22 जनवरी तक चलाया जाएगा । जिसमे पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के सभी तीर्थ क्षेत्र मंदिर एवं अन्य धर्म के पूजा स्थलों के आसपास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट के निर्देशानुशार पार्टी के सांसदों विधायकों एवं संगठन पदाधिकारी को अलग-अलग स्थान सुनिश्चित कर इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में अपना सहयोग सुनिश्चित करना है । जिसमे प्रतिदिन 2 से 3 घंटे इस अभियान में इन धार्मिक स्थलों एवं उनके परिसर और आसपास झाड़ू लगाना, प्लास्टिक चुगना, डस्टबिन रखना व चूना मिट्टी आदि का उपयोग करना जैसे तमाम स्वच्छता संबंधी कार्य किए जाएंगे । साथ ही सभी निकाय एवं अन्य जनप्रतिनिधि संस्थाओं की और से  भी जन सहभागिता के साथ स्वच्छता के इस अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाया जाएगा। इसमें समाज के विभिन्न वर्गों एवं गण मान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा एवं इसे स्वछता आंदोलन का स्वरूप देते हुए आगे लेकर जाना है । इस विशेष स्वच्छता अभियान को लेकर जन जागरण करने के साथ अभियान से जुड़ी सभी जानकारी को माय क्लीन इंडिया और नमो एप  पर भी अपलोड करना है ।
चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों पर इस अभियान के समन्वय के लिए  प्रदेश स्तरीय 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है । जिसमें संयोजक के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, सह संयोजक के रूप में प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी,  रमेश चौहान, डॉ जयपाल सिंह, विवेक सक्सेना को जिम्मेदारी दी गई है। अभियान को मंडल एवं जिला स्तर पर व्यवस्थित तरीके से संचालित करने  के लिए  कम से दो एवं तीन सदस्य समिति का गठन किया जाना तय किया गया है ।
ईश्वर की भक्ति के बाद स्वच्छता सबसे बड़ी भक्ति है” को आगे बढ़ाने की कोशिश : महेंद्र भट्ट 
देहरादून। प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने इस अभियान को लेकर अपने संदेश में कहा है कि पार्टी का यह कार्यक्रम पीएम  मोदी  के वचन, ” ईश्वर की भक्ति के बाद स्वच्छता सबसे बड़ी भक्ति है” को आगे बढ़ाने का प्रयास है । प्रभु श्री राम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक, शाश्वत आस्था और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है । यह मंदिर करोड़ो लोगों की सामूहिक शक्ति एवं भावना का प्रतीक बने, इसके लिए हमे सभी पवित्र स्थलों को भी इस मौके पर स्वच्छ बनाना है । 2 अक्टूबर 2014 से देश को स्वच्छ बनाने वाली पीएम  मोदी की इस मुहिम को हमें राष्ट्रीय सांस्कृतिक पुनर्जागरण के इस स्वर्णिम अवसर पर आगे बढ़ाना है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button