उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज, पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलने पर खुशी मनाने मे भी झिझक रही कांग्रेस,कहा, प्रधानमंत्री मोदी दलगत भावनाओं से उठकर दे रहे सम्मान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं को दी चुप्पी तोड़ने की दी चुनौती
देहरादून  । भाजपा ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की घोषणा का स्वागत करते हुए इस पर कांग्रेस नेताओं को चुप्पी तोड़ने की चुनौती दी है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तंज किया कि मोदी दलगत भावनाओं से उठकर सम्मान दे रहे हैं और कांग्रेस स्वीकारने में भी गांधी परिवार की राजनीति देख रही है ।
पूर्व पीएम राव और पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च सम्मान देने घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए  भट्ट ने कहा कि राजनैतिक विचारधारा के अंतर पर राष्ट्रीय योगदान को तरजीह देने का काम पीएम मोदी कर रहे हैं । बेशक स्वर्गीय नरसिम्हा राव कांग्रेस पृष्ठभूमि से थे, लेकिन भारत में उदारवादी आर्थिक नीति लाने के बतौर पीएम वे जनक रहे हैं । उन्होंने दुनिया को एक बाजार बनाने की नीति में भारत को शामिल कर, तात्कालिक राजनैतिक झिझक को तोड़ने का काम किया । इसी तरह स्वर्गीय चरण सिंह ने किसानों के जीवन में बदलाव लाने और उनके अधिकारों के संरक्षण को लेकर क्रांतिकारी प्रयास किए हैं । लिहाज दोनो को भारत रत्न दिया जाना इनके राष्ट्र को समर्पित योगदान का सम्मान है ।
उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश नेताओं पर कटाक्ष किया कि छोटे छोटे मुद्दों पर दिनों तक, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों पर सक्रिय रहने वालों से एक भी आभार या खुशी का शब्द नही प्रसारित किया जा सका। चूंकि सोनिया गांधी और गांधी परिवार की स्वर्गीय राव के प्रति दुर्भावना जगजाहिर है, जिसके चलते उनके शव को भी कांग्रेस मुख्यालय से लौटा दिया गया था । यही वजह है कि किसी कांग्रेस नेता की हिम्मत नही है कि गांधी परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर इस उपलब्धि और सम्मान को स्वीकार कर सके ।  जबकि पीएम मोदी बिना किसी भेदभाव और राग द्वेष के सभी पक्षों  को यह सम्मान दे रहे हैं । इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति एवम वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी को भी यह सम्मान दिया गया । उन्होंने कहा कि आलाकमान के डर से जो कांग्रेस अपने नेता को मिले सर्वोच्च सम्मान पर खुशी नहीं मना सकती, तो उससे जनता के मुद्दों को राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने उठाने की उम्मीद करना बेमानी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button