उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिखाई स्वस्थ जीवन शैली साइकिल यात्रा को झंडी, कहा -रोगो को दूर करने की जागरूकता फैलाने के साथ सभी अपना भी रखें ख़याल
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से 200 डॉक्टरों एवं विद्यार्थियों की टीम हुई रवाना
स्वस्थ जीवन शैली और रोगों को दूर करने के बारे में फैलाएंगे जागरूकता
डॉ आरके जैन अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग , डॉ गीता खन्ना अध्यक्ष बल संरक्षण आयोग रहे मौजूद
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से 200 डॉक्टरों एवं विद्यार्थियों की स्वस्थ जीवन शैली साइकल रैली को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने देश भर से आये डॉक्टरों और विद्यार्थियों को एक प्रेरणा बताया और जीवनशैली व रोगो को दूर करने की जागरूकता फैलाने के साथ सभी अपना भी ख़याल रखे और वादियों का आनंद लेते हुए साइकल चलाएं ।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने प्राचार्य प्रोफ़ेसर (डॉ) आशुतोष सयाना एवं नेशनल मेडिकोस ऑर्गनायज़ेशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों की सराहना की। उन्होंने सभी डॉक्टरों की रहने खाने और सांस्कृतिक मनोरंजन की व्यवस्था बखूबी की । प्रोफ़ेसर (डॉ) अश्वनी टंडन अखिल भारतीय सचिव एनएमओ ने बताया की यह स्वस्थ जीवनशैली साइकल यात्रा पिछले 10 सालो से निरंतर करायी जा रही है, ताकी देश भर में स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा का आदर्श वाक्य सभी मेडिकोस तक पहुँचे और वे पूरे समर्पण से अपनी सेवा अपने लोगों को दें ।
कार्यक्रम के दौरान डॉ आरके जैन अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग , डॉ गीता खन्ना अध्यक्ष बल संरक्षण आयोग , डॉ हिमांशु ऐरन आयोजक अध्यक्ष नमोकोन, डॉ अभय कुमार , डॉ परवीन मित्तल , डॉ गोपाल , डॉ शोभित , डॉ योगेश्वरी सह सचिव नमोकोन , शिवंशी, विक्रम , अंजलि , जस्लीन व वेदांत आदि मोजूद रहे ।