उत्तराखण्डदेहरादून

मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी ने नंदा गौरा और मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के खातों में धनराशि की ट्रांसफर, विभागीय मंत्री  रेखा आर्या  ने जताया सीएम का आभार,कहा, बच्चों के साथ सदैव खड़ी है सरकार

नंदा गौरा योजना के अंतर्गत एक लाख बालिकाओं को प्रदान किये 358.3 करोड़ व मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत प्रदान की 3.58 करोड़ की धनराशि
देहरादून। ।मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की नंदा गौरा योजना के अंतर्गत एक लाख लाभार्थी बालिकाओं को पी.एफ.एम.एस के माध्यम से 358.3 करोड़ तथा मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत कुल 3.58 करोड़ की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।नंदा गौरा योजना के अन्तर्गत बालिका के जन्म पर रुपये-11,000/- एवं 12वीं पास करने पर रुपये-51,000/- की धनराशि उपलब्ध कराई गई जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 की जन्म वाली-11948 बालिकायें तथा 12वीं पास-32353 बालिकाओं तथा वर्ष 2023-24 के जन्म वाली-6539 बालिकायें तथा 12वीं पास-24408 बालिकाएं शामिल हैं।  मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि इन योजनाओं के द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही अनाथ बच्चों के देखभाल की राह आसान हुई हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को प्रोत्साहन मिलने से स्नातक स्तर पर उनके प्रवेश के ग्राफ में बढ़ोत्तरी हुई है। इससे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को मजबूती के साथ विकसित राज्य की भी पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में नंदा देवी कन्या योजना के अंतर्गत वर्ष 2008-2009 से 2016-17 तक योजना से वंचित रहने वाली 32,361 जन्म वाली बालिकाओं को रुपये 15 हजार की दर से लाभ दिये जाने की घोषणा उनके द्वारा विधानसभा में की गई थी, जिसकी भी पूर्ति आज हुई है। यह हमारे विकल्प रहित संकल्प की सिद्धि का भी प्रतीक है।इस अवसर पर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव  आर.के.सुधांशु, अपर सचिव एवं निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास प्रशांत आर्य के साथ ही अन्य विभागीय एवं संबंधित बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।विभागीय मंत्री  रेखा आर्या  ने कहा, राज्य सरकार लगातार बच्चों के हितों के लिए कर रही काम 
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने धनराशि के ट्रांसफर पर मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कहा कि मुख्यमंत्री धामी मामा और स्वयं वह बुआ के रूप में बच्चो के भविष्य को सुरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं।राज्य सरकार लगातार बच्चों के हितों के लिए काम कर रही है।
विभागीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्हें समस्त देवतुल्य देवशक्तियों को यह बताते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नंदा गौरा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 की जन्म वाली-11 हजार 948 बालिकायें तथा 12वीं पास 32 हजार 353 बालिकाओं को रूपये-1,78,14,31,000/- (एक अरब, अठहत्तर करोड़, चौदह लाख, इकत्तीस हजार) की धनराशि तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 के जन्म वाली 6 हजार 539 बालिकायें तथा 12वीं पास 24 हजार 408 बालिकाओं को रूपये-1,31,67,37,000/- (एक अरब, इकत्तीस करोड़, सडसथ लाख, सैंतीस हजार) की धनराशि से लाभान्वित किया गया है।
वहीं  उनके द्वारा विधानसभा में की गई घोषणा के क्रम में पूर्व संचालित नंदा देवी कन्या योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2009-10 से वित्तीय वर्ष 2016-17 तक लाभ से वंचित रह गई-32,3,61 जन्म वाली बालिकाओं को रूपये 15,000/- की दर से लाभान्वित किया गया है।
साथ ही  “मुख्यमंत्री वात्सल्य योजनान्तर्गत” लाभार्थियों को रू० 3,000/- प्रतिमाह की दर से पीएफएमएस  के माध्यम से इस साल माह जनवरी में 5981 लाभार्थियों को रू0 1.79 करोड़ एवं फरवरी, में 5956 लाभार्थियों को रू0 1.78 करोड़ (कुल रू0 358.17 लाख) की धनराशि पीएफएमएस के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की गई है।साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 से माह दिसम्बर, 2023 तक की किश्तों का भुगतान लाभार्थियों को किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button