भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ ने किया कैंट विधानसभा में संकल्प पत्र पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन, सुझाव किए गए आमंत्रित, पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां को रखा गया सामने
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक लच्छू गुप्ता ने किया कार्यक्रम का आयोजन, मुख्य अतिथि के तौर पर गैरोला व विधायक सविता कपूर रहे मौजूद
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी, कैंट विधानसभा में “संकल्प पत्र पर संवाद” कार्यक्रम का आयोजन आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक लच्छू गुप्ता, सेवानिवृत कर्मचारी के प्रदेश संयोजक रमेश रमोला के नेतृत्व में हुआ । सभी आए हुए महानुभावों से लिखित व मौखिक सुझाव प्राप्त किए गए। यमुना कॉलोनी ऑफिसर्स कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम् में संयोजक व मुख्य अतिथि ज्योति प्रसाद गैरोला 20 सूत्रीय कार्यक्रम ने कहा कि भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र अभियान लांच किया गया है । इसके तहत पार्टी लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों के सुझावों को आमंत्रित कर रही है। कार्यक्रम में कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि इस देश को 2047 तक विकसित भारत के रूप में स्थापित करना है । इसके लिए आने वाले चुनाव में हम सब लोगों को एक साथ मिलकर अपने बूथ पर मजबूती प्रदान करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करवाने हैं।
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संदीप गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी है ।हमारी पार्टी की सरकार ने पिछले कार्यकाल में जो जो संकल्प लिए थे ,उन्हें आज पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं। इस देश को गौरवपूर्ण एवं सम्मान देने का काम भी मोदी ने किया है ।आज 140 करोड़ देशवासी अपने आप में गौरव महसूस करते हैं।
इस मौके पर हरीश नौटियाल, प्रदेश सह संयोजक राजेश्वर पेनौली , सह स॔योजक मधु जैन, मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता, मनोहर कुमार मिश्रा ,जीएस नेगी, रामलाल नौटियाल, धीरज ग्रोवर, भगत सिंह भंडारी, चंदा उनियाल, अर्चना आनंद, अभिषेक गुप्ता, इंदु पुंडीर, एनके गुप्ता, रामगोपाल, दीपक सिंगल कुलदीप ,विनायक, प्रताप पवार ,पचम सिया बिष्ट व सागर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।