उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस ,आप और अन्य दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिलाई सदस्यता

कैबिनेट मंत्री  सौरभ बहुगुणा   के आह्वान पर सितारगंज, शक्तिफार्म, जसपुर से आए लोगों का पार्टी में किया स्वागत
देहरादून  । पीएम  “मोदी  140 करोड़ देशवासियों  की चिंता करते हैं, हमें अब उनके लिए करना है” के संकल्प के साथ भाजपा ने कांग्रेस, आप अन्य पार्टियों के सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि  विकसित भारत निर्माण के लिए हमसे जुड़ते लोगों की ये श्रंखला तीसरी बार मोदी सरकार की गारंटी है ।
प्रदेश मुख्यालय में हुए इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री  सौरभ बहुगुणा के आह्वाहन पर सितारगंज, शक्तिफार्म, जसपुर से आए लोगों का स्वागत किया गया । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने सभी नवांगुतकों को फूलमाला एवं पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया ।
उन्होंने  कहा कि  पार्टी में बड़ी संख्या में विभिन्न दलों से अच्छे लोगों का आगे आना बताता है कि भाजपा में आने का यही समय है, सही समय है । आज हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं ,क्योंकि जनमानस से जमीनी तौर पर जुड़े हैं । इस एक दशक में प्रत्येक व्यक्ति साक्षी है, बदलते भारत का । कांग्रेस की सरकारों में वो दौर भी था जब  मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था । लेकिन आज हम इन सभी सुविधाओं से बहुत आगे निकलते हुए विकसित भारत निर्माण के मिशन की दिशा में आगे बढ़ गए हैं । पार्टी में शामिल होने वाले शक्तिफार्म नगर पंचायत के निवर्तमान  अध्यक्ष अजय जायसवाल  व यूथ कांग्रेस की प्रदेश महासचिव पिथौरागढ़ निवासी अंकिता पाल ने भी अपने विचार रखे।
इस जॉइनिंग कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनवीर सिंह चौहान, सह प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता  हेमंत द्विवेदी,  हनी पाठक, कमलेश रमन, सुभाष बड़थ्वाल, शादाब शम्स समेत कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे ।
आने वाला दशक उत्तराखंड का, बनाने का लक्ष्य मिलकर पूरा करेंगे :सौरभ बहुगुणा
कैबिनेट मंत्री  सौरभ बहुगुणा ने कहा कि  आप आज जिस पार्टी में आए हैं ।वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ साथ सबसे अनुशासित पार्टी भी है । लिहाजा सभी को पार्टी के वैचारिक एवं सैद्धांतिक पक्षों को आत्मसार करते हुए संगठन में काम करना है । हम सबको मिलकर देश निर्माण और विश्वगुरु बनने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों को मजबूती देने का काम करना हैं। उन्होंने आने वाला दशक, उत्तराखंड का बनाने का जो लक्ष्य हमे दिया है, उसे भी हम सबको मिलकर पूरा करना है ।
इन लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता
पार्टी की सदस्यता लेने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मिथुन पहाड़, विकास जोशी, पूर्व छात्र संघ सचिव मनोज मंडल, पूर्व महाविद्यालय प्रतिनिधि मोहन मंडल, शिवम रस्तोगी, जयदेव राय, आकाश मलिक, आनंद सरकार, विपुल विश्वास यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति फार्म, नरेंद्र विश्वास नगर महामंत्री आम आदमी पार्टी, राहुल राय निमाई, विश्वास धीमान, विशाल सिंह, बादल सिंह, गोविंद कीर्तनीय, मनोज गाइन, श्रीमती ममता, अमित हालदार, आदित्य सरकार, अजय मंडल, ओमप्रकाश सक्सेना, विजय सिकदर, सुख संतोष राय, हरिदासी, संजीत राय, किशोर मंडल, तापस सरकार, मनोज अधिकारी, नरेंद्र विश्वास, रिंकु मंडल, किशोर मंडल, बादल हालदार, जयंत सरकार, भोला हरिदासी, बप्पी कुमार सरकार इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button