उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

टिहरी लोकसभा की भाजपा  प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा, पीएम मोदी ने विगत 10 सालों में किए अनेक जनकल्याण के कार्य, समाज के सभी वर्गों को मिला योजनाओं का लाभ

भाजपा टिहरी लोक सभा कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा महानगर की बैठक आयोजित
बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए शामिल
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी टिहरी लोकसभा कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा महानगर अध्यक्ष विशाल कुमार की अध्यक्षता में महामंत्री अर्जुन बसोर के संचालन में सम्पन हुई। बैठक में  अनुसूचित समाज का टिहरी लोकसभा का कार्य देख रहे भगवत प्रसाद मकवाना पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष धर्मपाल घाघट तथा समस्त अनुसूचित समाज द्वारा टिहरी लोकसभा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह का भव्य स्वागत किया गया । भगवत प्रसाद के प्रयास से सेवानिवृत अधिकारी राजेन्द्र मोहन कैशला, राजकुमार राजौरी मनमोहन कन्न्नौजिया, विमला देवी, आदि अनेकों कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई।
महारानी राज्य लक्ष्मी शाह  ने  कहा  कि  विगत 10 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  निरंतर गरीबों, महिलाओं, अनुसूचित समाज युवाओं एवं सभी वर्गाें के कल्याण के लिये सार्थक प्रयास कर रहे हैं तथा उनके जीवन स्तर में सूधार हो पाया ।25 करोड लोग गरीबी से बहार आये। प्रदेश के  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  भी मजबूती से कार्य कर रहे हैं। मुझे तीन बार टिहरी क्षेत्र की जनता ने अपना आर्शिवाद देकर संसद पहुचाया है। उन्होंने  टिहरी से चौथी बार भाजपा प्रत्याशी बनाया है। पीएम   मोदी के हाथ मजबूत करने के लिये भाजपा को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने की अपील की।
टिहरी लोकसभा प्रभारी विनय रोहिला ने कहा कि  सभी कार्यकर्ता अपने बूथ पर क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक जन सम्पर्क करें तथा हर वर्ग के लोगों के बीच जाकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये घर-घर मोदी सरकार एवं धामी सरकार की उपब्धियों को पहुंचायें।
राजपुर विधानसभा विधायक खजान दास ने कहा  कि  पूरे देश में अनुसूचित समाज एवं गरीब लोग मोदी  के साथ हैं। तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनानें तथा एन.डी.ए. को 400 सीटें पार करानें के लिये कठिन मेहनत करें तथा उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा को पांच लाख से अधिक मतों से जीताऐं।
निर्वतामन महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि  मोदी  की सारी योजनाऐं गरीबों व दलितों के हित में पूरे देश के गरीबों के जीवन स्तर में सुधार लानें का कार्य कर रही हैं ।
पूर्व राज्यमंत्री एवं टिहरी लोकसभा के बस्ती सम्पर्क प्रमुख भगवत प्रसाद मकवाना ने महानगर की चार विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को जो टिहरी लोकसभा के अर्न्तगत आते हैं को प्रधानमंत्री मोदी  एवं प्रदेश मुख्यमंत्री  धामी जी अनुसूचित समाज के हित में संचालित योजनाओं एवं उप्लब्धियों को घर घर पहुंचानें के लिये सभी अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कायकर्ता भाजपा प्रत्याशी महारानी राज्यलक्ष्मी शाह को चौथी बार सांसद बनाने तथा मोदी  को प्रधानमंत्री बनाये जाने  के लिए  संकल्प बध होकर कार्य में जुट जायें।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के महानगर महामंत्री अर्जुन बसौर, अतुल सोनकर, महानगर उपाध्यक्ष राजीव राजौरी, विशाल अनंत, पूर्व सदस्य सफाई कर्मचारी आयोग जयपाल वाल्मिकी पार्षद मनोज जाटव, नीतू वाल्मिकी, देवीका रानी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी अनुसूचित मोर्चा, राजेश रजौरी, जगराम सिंह, राकेश वाल्मिकी, प्रमोद नाहर, तारा देवी, बरखा देवी, भूरिया देवी, मधू, राजेश शंकर बिटटू, सोनू सोनकर, तनवीर सिंह, बबीता सहोत्रा, परवींद्र वाल्मिकी, निखिल देसवाल, ललन, सतपाल जाटव, महेश पाल, अजेय आकाश आदि सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button