चुनाव आयोग ने पैनल से नाम पर लगाई मुहर, दिलीप जावलकर होंगे उत्तराखंड के नए गृह सचिव
वर्ष 2003 बैच के आईएएस अफसर हैं जावलकर
आयोग ने शैलेश बगौली को हटाने के दिए थे आदेश
देहरादून।उत्तराखंड के नए गृह सचिव अब दिलीप जावलकर होंगे। शासन के बनाए गए तीन आईएएस अफसरों के नामों के पैनल में से चुनाव आयोग ने दिलीप जावलकर के नाम को मंजूरी दी है। कार्मिक विभाग ने दिलीप जावलकर को गृह सचिव बनाने का शासनादेश जारी कर दिया है। नए गृह सचिव दिलीप जावलकर नियमित भर्ती के वर्ष 2003 के बैच के आईएएस अफसर हैं। वर्तमान में वित्त सचिव का कार्यभार संभाल रहे हैं। अब उनको उत्तराखंड के गृह सचिव के रूप में भी नई जिम्मेदारी दी गई है।
एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को मद्देनजर रखते हुए निवर्तमान गृह सचिव शैलेश बगौली को हटा दिया था। क्योंकि लोकसभा चुनावों के दौरान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में पुलिस व कानून व्यवस्था को लेकर गृह विभाग की एक बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शैलेश बगौली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी सचिव हैं, इसलिए चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर शैलेश बगौली को सचिव गृह के पद से हटाने का आदेश दिया था।