पीएम की सुरक्षा चूक को लेकर ढोंग रच रही भाजपाः प्रीतम

साहिया। केन्द्र की जुमलेबाज सरकार एकबार फिर जनता को गुमराह करने के लिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा के नाम पर ढोंग रचने का काम कर रही है। यह कहना है नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का, जो उन्होंने साहिया में आयोजित एक जनसभा के बाद मीडिया से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के सवाल पर कहीं। दरअसल गुरूवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह अपनी विधानसभा चकराता के साहिया क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उत्तराखंड में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। साथ ही केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए जुमलेबाज सरकार करार दिया। वहीं जब जनसभा के दौरान मीडिया से बात करते प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा जुमले बाजों की सरकार है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में भीड़ न जुटने पर यह पूरा ढोंग रचा गया और प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर खतरा बताया। प्रीतम सिंह ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल खड़े करते हुए कहा कि वह बताए कि उन्हें किस तरह का खतरा था। क्या आजादी से पहले से लेकर आज तक भाजपा व उसके लोगों ने कौन सी कुर्बानी दी। इस मौके पर आनंद सिंह, शूरवीर सिंह, दीवान सिंह, धर्मी चैहान, गंभीर सिंह, भगत सिंह, दया राम, कुन्दन सिंह, विक्रम सिंह सूरी, मोहर सिंह, शांति तोमर, परमानंद शर्मा, कुंवर सिंह, जीवन सिंह आदि शामिल थे।