Loksabha Election 2024 : PC Part -2, सीएम पुष्कर धामी ने कहा, भाजपा के संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत बनाने का रखा गया रोड मैप
भाजपा के संकल्प पत्र में रखी गई विकसित भारत के साथ हर वर्ग के उत्थान की नीव
,उत्तराखंड के अंदर चल रहे कामों को संकल्प पत्र से मिलेगी और अधिक मजबूती
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में “भाजपा का संकल्प- मोदी की गारंटी 2024” के बारे में की प्रेस वार्ता
एस.आलम अंसारी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा की और से बीते रविवार को संकल्प पत्र देश के सामने प्रस्तुत किया गया है। संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता के सामने 2047 तक विकसित भारत बनाने का रोड मैप रखा गया है। यह सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को आगे बढ़ाने , हर व्यक्ति को आगे लाने, समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने, एवं मोदी की गारंटी का संकल्प पत्र है। भाजपा ने पूर्व में लिए गए संकल्प धरातल में उतरे हैं। देश के समग्र विकास और उज्जवल भविष्य के लिए मोदी की गारंटी है। विकसित भारत के साथ हर वर्ग के उत्थान की नीव इस संकल्प पत्र में रखी गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को देहरादून स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में भाजपा के जारी संकल्प पत्र “भाजपा का संकल्प- मोदी की गारंटी 2024” के संबध में प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक विनोद चमोली, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल ,मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, भाजपा आईटी सेल संयोजक अजीत नेगी, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
टनकपुर में शारदा कॉरिडोर को आगे बढ़ाया जाएगा
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि संकल्प पत्र में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर अन्य धार्मिक पर्यटन को भी विकसित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया हैं। उन्होंने कहा हरिद्वार ऋषिकेश के बीच गंगा कॉरीडोर, यमुना पर हरिपुर घाट का नव निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, इसके साथ ही टनकपुर में शारदा कॉरिडोर को आगे बढ़ाया जाएगा।
संकल्प पत्र से उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन को मिलेगी मजबूती
मुख्यमंत्री धामी ने कहा संकल्प पत्र में वेड इन इंडिया जैसे कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान देवभूमि उत्तराखंड को बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बताया था। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र हमारे वेडिंग डेस्टिनेशनो को और सशक्त करेगा। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में गरीब कल्याण की गारंटी सुनिश्चित की गई है गरीब कल्याण अन्न योजना को 2029 तक विस्तार दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अतर्गत 3 करोड़ और मकान बनाने की गारंटी दी गई है।
70 साल से ऊपर के हर वर्ग के व्यक्ति को आयुष्मान भारत का मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि संकल्प पत्र में 70 साल से ऊपर के हर वर्ग के व्यक्ति को आयुष्मान भारत का लाभ दिए जाने की बात कही गई है। उज्जवला योजना को विस्तार दिया जायेगा। हर घर नल जल योजना जारी रहेगी। पीएम सूर्याधार योजना से बिजली बिल को जीरो करने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा। मुद्रा योजना में लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किए जाने। किसानों की आय बढ़ाने के लिए एमएसपी में वृद्धि लिए जाने, 10 करोड किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि आगे भी मिलती रहेगी, फूड प्रोसेसिंग हब बढ़ाए जाएंगे। कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर में जोर दिया जाएगा। मध्यम वर्ग परिवारों को पक्के घर, चिकित्सा, सेवाओं में विस्तार, रोजगार स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।
नई शिक्षा नीति के तहत हर नागरिक को हाई क्वालिटी शिक्षा प्रदान किए जाने का संकल्प
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि संकल्प पत्र में हर नागरिक को नई शिक्षा नीति के तहत हाई क्वालिटी शिक्षा प्रदान किए जाने का संकल्प है। ये संकल्प पत्र भारत को विश्व को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने, ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी हमारी देश को मिली है। खिलाड़ियों के लिए आगे चलकर प्राथमिक से काम करने का संकल्प है। उन्होंने कहा नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाया गया। अब 3 करोड लखपति दीदी बनाए जाने का संकल्प लिया गया है। रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के स्मरण में रामायण उत्सव बनाए जाने का संकल्प लिया गया है।
संकल्प पत्र में दी गई है सुरक्षित भारत की गारंटी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि संकल्प पत्र में सुरक्षित भारत की गारंटी दी गई है। आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस का संकल्प रखा गया है। सीमांत क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता का संकल्प लिया गया है। सैनिकों को और अधिक सशक्त बनाए जाने का संकल्प लिया गया है। उत्तर दक्षिण एवं पूर्वी भारत में भी बुलेट ट्रेन शुरू की जाने का संकल्प लिया गया है। पेट्रोल के आयात को कम, और 5जी नेटवर्क टेक्नोलॉजी के तेजी से विस्तार , 6जी पर कार्य किए जाने का संकल्प लिया गया है।