उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

चर्चित पार्षद पति  ने रिटायर्ड कर्नल को लगाया 54.50 लाख का चूना, पीड़ित ने रायपुर थाने में दर्ज कराया केस, आरोपी के खिलाफ अभी तक हो चुके नौ मुकदमे

पार्षद पति राकेश तिनका  के विरुद्ध कराया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज , अकेले तीन मामलों में ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी
देहरादून।भाजपा के ऋषि नगर के निर्वतमान पार्षद पति राकेश तिनका के खिलाफ जमीन के मामले मे धोखाधड़ी का एक ओर मामला रविवार को रायपुर थाने दर्ज हुआ है। सेना के रिटायर्ड कर्नल ने आरोपी के खिलाफ एक जमीन को लेकर 54.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ अभी तक धोखाधड़ी से संबंधित 9 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 3 मुकदमों में 2.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी है। थाना रायपुर पुलिस के मुताबिक, रिटायर्ड कर्नल सीएम नौटियाल निवासी ननूर खेड़ा, तपोवन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी एक जमीन सहस्त्रधारा रोड में स्थित है।जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी भी उसके पास है। उन्होंने जमीन कुलदीप गोस्वामी से खरीदी थी. जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम पर है।10 जून 2024 को ऋषि नगर की निर्वतमान पार्षद नीतू का पति राकेश तिनका ने उससे मुलाकात की और कहा की जमीन की रजिस्ट्री उनके बेटे (जो विदेश में रहता है) के नाम पर गैर कानूनी तौर से कुलदीप गोस्वामी ने कर दी थी।जबकि उस समय उस भूमि की स्वामी गोल्डन फॉरेस्ट कंपनी थी। राकेश तिनका ने बताया कि जल्द इस जमीन पर गोल्डन फॉरेस्ट कंपनी कब्जा कर लेगी। आरोपी राकेश की झूठी बातें सच मानकर पीड़ित रिटायर्ड कर्नल परेशानी में आ गया। इसका फायदा उठाते हुए राकेश ने कहा कि, उसकी पत्नी उस क्षेत्र की 20 साल से पार्षद है।उसके गोल्डन फॉरेस्ट कंपनी के अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं।इस जमीन को सर्किल रेट पर पीड़ित के बेटे के नाम पर सही रजिस्ट्री करवा देगा और फिर इस जमीन को बहुत अच्छे दामों पर बिकवा भी देगा।इस काम के लिए राकेश ने पीड़ित कर्नल से 55 लाख रुपए की मांग की।जिसमें प्लॉट की कीमत और रजिस्ट्री का खर्च शामिल था। इसके बाद पीड़ित ने अलग-अलग तारीखों पर राकेश तिनका को कुल 54 लाख 50 हजार रुपए दिए।लेकिन एक महीना होने के बाद भी राकेश तिनका ने न ही जमीन की गोल्डन फॉरेस्ट कंपनी से पीड़ित बेटे के नाम रजिस्ट्री करवाई है और न ही धनराशि वापस की। पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो आरोपी राकेश तिनका रुपए वापस करने में टालमटोल करने लगा। वहीं पार्षद पति के इससे पूर्व भी कई मामले सामने आए जिनमें पार्षद पति ने अपनी दबंगई दिखाते हुए लोगों को सरकारी जमीन दिखाकर उसे अपना बताने के बाद उनसे लाखों रुपए की ठगी की है।  क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने  बताया कि रिटायर्ड कर्नल की तहरीर के आधार पर आरोपी राकेश तिनका के खिलाफ धोखाघड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button