उत्तराखण्डदेहरादून

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड की 35 सूत्रीय मांगों को लेकर हुई विस्तार से चर्चा, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन के साथ बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति

30 जून एवं 31 दिसंबर को होने वाले सेवानिवृत्ति कार्मिकों को नेशनल वेतन वृद्धि दिए जाने पर सहमति बनी,
बैठक में कई संगठनों के पदाधिकारी रहे मौजूद
देहरादून। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड की 35 सूत्रीय मांगों पर मंगलवार को अपर मुख्य सचिव  आनंद बर्धन  की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से 30 जून एवं 31 दिसंबर को होने वाले सेवानिवृत्ति कार्मिकों को नेशनल वेतन वृद्धि दिए जाने पर सहमति बनी ।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड की लंबित 35 सूत्रीय मांगों पर उत्तराखंड के सचिवालय में अपर मुख्य सचिव  आनंद वर्धन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सभी 35 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से 30 जून एवं 31 दिसंबर को होने सेवानिवृत्ति कार्मिकों को 1 जुलाई एवं 1 जनवरी को एक वेतन वृद्धि नोशन एक वेतन वृद्धि दिए जाने पर सहमति बनी है ।इसके अलावा मकान किराए भत्ते के संबंध में 30 फीसदी ,20 फीसदी एवं 10 फीसदी के संबंध में परीक्षण कराए जाने पर सहमति बनी मिनिस्ट्रियल संपर्क के कार्यों के उत्तरदायित्व संशोधन के संबंध में दिनांक 27 सितंबर को होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। गोल्डन कार्ड के संबंध में शासन स्तर पर यह निर्णय लिया गया है ।प्राधिकरण के सीईओ से सभी मांगों के संबंध में प्रस्ताव मांग कर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।  राजकीय वाहन चालकों के संबंध में ग्रेट वेतनमान 4800 दिए जाने पर परीक्षण के लिए निर्देश दिए गए इसके अलावा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को स्टाफिंग पैटर्न लागू करने के संबंध में तत्काल ठोस ने लिया जाएगा फार्मा सिस्टम के समाप्त किया पदों को पुनर्जीवित करने के लिए महानिदेशालय से तत्काल प्रस्ताव मांगा जाएगा एवं इसका परीक्षण कर निष्कर्ष निकाला जाएगा इसी तरह पोस्टमार्टम भत्ते के संबंध में तत्काल ठोस ने लेकर के पोस्टमार्टम की दरों को बधाई जाने के लिए महानिदेशक स्वास्थ्य निदेशालय से प्रस्ताव मांगा जाएगा ।लैब टेक्नीशियन संपर्क के कर्मचारियों को आईपीएस मानकों के अनुसार पुनर्गठन के लिए तत्काल प्रस्ताव मांगा गया है एवं रिक्त पदों पर तैनाती किए जाने को प्रस्ताव स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया जाए ।आयुर्वेदिक मिनिस्टर संपर्क के पद बढ़ाए जाने को प्रस्ताव स्वास्थ्य निदेशालय से मांगा गया है ।एसीपी की व्यवस्था को 10 ,16, 26 पर दिए जाने के लिए परीक्षण किए जाने पर सहमति बनी है, जिन विभागों में पदोन्नतियां नहीं हुई है उन विभागों की सूची शासन को उपलब्ध कराई जाए ।अतिथि शिक्षकों को नियमित किए जाने को शासन स्तर पर परीक्षण कार्यवाही की जाएगी ।सभी मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई ।बैठक में संगठन की ओर से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल, संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री अशोक राज उनियाल, फार्मासिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष  सुधा कुकरेती ,प्रांतीय संगठन मंत्री  राकेश सिंह रावत, वाहन चालक महासंघ के महामंत्री महावीर सिंह त्यागी एवं सलाहकार पंकज भंडारी नत्थीलाल नौटियाल, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल आर्य, प्रदेश महामंत्री  जम्मू सिंह के मुख्य सलाहकार मनोहर मिश्र के अलावा विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष महामंत्री शामिल थे। शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली ,सचिव शिक्षा रविनाथ रमन ,अपर सचिव गंगा प्रसाद ,अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल आदि मौजूद थे ।
कर्मचारी संगठनों ने शासन को सभी मुद्दों पर एक माह के अंदर निस्तारण करने की मांग की गई जिस पर अपर मुख्य सचिव  आनंद वर्धन ने सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया ।संगठन ने अपर मुख्य सचिव को सकारात्मक वार्ता के लिए धन्यवाद  किया। अशोक राज उनियाल प्रदेश महामंत्री उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड ने बताया कि
बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के  संबंध में शासन स्तर से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही इस संबंध में अन्य राज्यों की एवं भारत सरकार से गाइडलाइन मांगी जाएगी। अशोक राज उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि
संगठन ने प्रोन्नति ना होने पर 10 वर्ष 16 वर्ष एवं 26 वर्ष में एसीपी स्वीकृत करने को संगठन का मत शासन के सम्मुख रखा गया ,जिस पर प्रशिक्षण एवं भारत सरकार की गाइडलाइन प्राप्त करने का निर्णय दिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button