बड़ा हादसा: बरेली में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, पांच मकान धराशायी, तीन महिलाओं की मौत, पांच गंभीर घायल, मुख्यमंत्री ने लिया घटना का संज्ञान
पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, बचाव कार्य शुरू कराया
बरेली। सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में मंगलवार शाम को आतिशबाजी बनाते वक्त तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के पांच घर जमींदोज हो गए। घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई। पांच लोग घायल हुए हैं। कुछ लोग मलबे में दबे बताए गए हैं। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे व बचाव कार्य शुरू कराया।
जानकारी के मुताबिक गांव निवासी रहमान शाह के घर में अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी चल रही थी। इसका लाइसेंस नासिर के नाम है। मंगलवार शाम को करीब पांच बजे पटाखा बनाते समय घर में तेज धमाका हुआ। इससे रहमान शाह के घर समेत आसपास के पांच घर जमींदोज हो गए। घरों में मौजूद लोग मलबे में दब गए। चीख पुकार मच गई।
नासिर के नाम है लाइसेंस, ससुराल में बन रही थी आतिशबाजी
घटना में रहमान शाह के परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों को मलबे से गंभीर हालत में निकाला गया। इन्हें अस्पताल भेजा गया। इनकी हालत गंभीर बताई गई है। एसएसपी ने एसपी यातायात व सीओ मीरगंज को मौके पर भेजा। एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि पटाखा फैक्टरी का लाइसेंस नासिर के नाम है, जबकि घटनास्थल नासिर की ससुराल बताई गई है। इस मामले की जांच कराई जा रही है।
इनकी हुई मौत
1. तबस्सुम पत्नी वाहिद
2. रुखसाना पत्नी रुखसार
3. एक अन्य मृतक की अभी पहचान नहीं हुई है।
ये हुए घायल
1. फातिमा पत्नी नाजिम
2. सितारा पत्नी नासिर
3. रहमान पुत्र जोगली शाह
4. छोटी बेगम पत्नी रहमान
5. एक अन्य घायल
मुख्यमंत्री ने लिया हादसे का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याणपुर गांव में आतिशबाजी के धमाके से हुए हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं।