परिसर में सीवर बहाने , कूड़े का निस्तारण नियमानुसार न करने तथा कूड़ा परिसर में फैलने पर वाइन शॉप सहित तीन प्रतिष्ठानों पर एक-एक लाख का जुर्माना
कचरा बेसमेंट स्थित पार्किंग स्थित प्लॉट में डालने और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर हुई कार्रवाई,
एसडीएम और नगर निगम के अधिकारी रहे मौजूद
देहरादून।राजपुर रोड स्थित परिसर में वाइन शॉप तथा कार्यरत कैंटीन एवं ओपल लाउंज उप जिलाधिकारी के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया ,जिसमें यह पाया गया कि इस परिसर की बेसमेंट में अनधिकृत रूप से शाम के समय लोगो की ओर से मदिरा का सेवन कर समस्त कचरा बेसमेंट में स्थित पार्किंग प्लॉट पर फेंका जा रहा है। यह भी पाया गया कि परिसर में धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक का बेरोकटोक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है ,जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल सिंगल उसे प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर लिकर शॉप ओपन लाउंज तथा कैंटीन का एक 100000 का चालान किया गया ।साथ ही परिसर में सीवर बहाने तथा कूड़े का निस्तारण नियमानुसार न करने पर तथा कूड़ा परिसर में फैलने पर तीनों प्रतिष्ठानों पर एक-एक लाख का अलग से जुर्माना किया गया।
टीम में एसडीएम , डॉ अविनाश खन्ना मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम देहरादून, सेनेटरी इंस्पेक्टर मनीष दरियाल तथा राजेश पवार उपस्थित रहे।