उत्तराखण्डखेलदेहरादून

Good News: उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी  करेंगे National Games का उद्घाटन , Sports University व Girls Sports College , स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की ज़मीन को लेकर सामने आ रही पेचीदगियों को एक हफ्ते में करें दूर

बोलीं – किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जायेगी बर्दाश्त
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज लोहाघाट के लिए भूमि हस्तांतरण में आ रही जटिलताओं को सप्ताह भर में दूर करने के लिए  अधिकारियों को ‘स्पष्ट और सख्त’ निर्देश दिए
देहरादून। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन  व खेल विश्वविद्यालय व बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे।
देहरादून सचिवालय में प्रदेश के खेल मंत्री रेखा आर्या ने
38वें राष्ट्रीय खेलों के मद्देनज़र मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, युवा कल्याण और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर बैठक की।
इस बैठक में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई । खेल मंत्री रेखा आर्या की तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि खेलों से संबंधित सभी तैयारियां तय समय में पूरी कर ली जाएं और इनमें किसी भी प्रकार की कमी ना छोड़ी जाए।
रेखा आर्या के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशानिर्देशों के अनुसार यह तय किया गया कि 28 जनवरी 2025 को यानी राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के अवसर पर प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और लोहाघाट मे बनने वाले गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। लिहाजा मंत्री रेखा आर्या की ओर से आज की बैठक में, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की ज़मीन को लेकर सामने आ रही पेचीदगियों को दूर करने के लिए राज्य की मुख्य सचिव, वन विभाग के प्रमुख सचिव और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को हफ़्ते भर में सभी जटिलताओं को सुलझाने के लिए स्पष्ट रूप से निर्देशित कर दिया गया है।
बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने दोनों ही संस्थान के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया एक हफ्ते और सुचारू रूप से पूर्ण करने को लेकर पूरी स्पष्टता और सख्ती के साथ अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त  गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज लोहाघाट के लिए धनराशि भी जल्द से जल्द उपलब्ध हो जाए इस बाबत भी मुख्य सचिव को निर्देशित किया गया है। बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव वन विभाग आर के सुधांशु, विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशांत आर्य समते संबंधित विभागों के अन्य आधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button