धनतेरस और दीपावली के दौरान मुस्तैद रही जीवनदायिनी, प्रदेश भर में 1519 लोगों को पहुंचाई गई 108 आपातकालीन एंबुलेंस की सेवाएं, GM Projects अनिल शर्मा ने थपथपाई Ambulance कर्मियों की पीठ
6 महिलाओं का एंबुलेंस कर्मियों ने कराया प्रसव ,
जीएम प्रोजेक्ट्स ने की त्योहारों के दौरान सेवाओं की समीक्षा
देहरादून। दीपावली और धनतेरस के दौरान 108 आपातकालीन सेवाओं की मुस्तैदी और इमरजेंसी के दौरान लोगों को प्रदान की गई सेवाओं की शनिवार को जीएम प्रोजेक्ट्स अनिल शर्मा ने समीक्षा की।
शनिवार को 108 आपातकालीन सेवा मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान जीएम प्रोजेक्ट्स अनिल शर्मा ने जनपदों में तैनात जिला कार्यक्रम अधिकारियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फीडबैक लिया। अधिकारियों ने अवगत कराया कि त्योहारों के मद्देनजर मुख्यालय द्वारा जारी अलर्ट के दौरान 108 आपातकालीन सेवाएं प्रदेश भर में मुस्तैद रही। साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्व में की गई व्यापक तैयारी का भी काफी फायदा एंबुलेंस कर्मियों को मिला। शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में इस दौरान संवेदनशील स्थानों पर तैनात एंबुलेंस जाम में न फंसे इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तकनीकी मदद केंद्रीय कॉल सेंटर से एंबुलेंस को प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान अधिक फोन आने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त टेक्निकल स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई गई थी ,ताकि समस्त एंबुलेंस को सहायता के लिए समय से रवाना किया जा सके। जीएम प्रोजेक्ट्स शर्मा ने बताया कि धनतेरस से दीपावली के दौरान प्रदेश भर में आपातकालीन एंबुलेंस वाहनों की मदद से 1519 लोगों को मदद पहुंचाई गई ।इसके साथ ही देहरादून ,नैनीताल, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर में कुल 6 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव भी एंबुलेंस कर्मियों के द्वारा कराया गया और जच्चा बच्चा को सकुशल अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही उन्होंने प्रदेश भर में त्योहारों के दौरान गठित मोबाइल मोबाइल टीमों के औचक निरीक्षण के दौरान एंबुलेंस कर्मियों की मुस्तैदी की सराहना करते हुए भविष्य में भी उनके द्वारा इसी सेवा भाव से कार्य करते रहने की आशा जताई।