नगर निगम देहरादून में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के लिए कार्यशाला आयोजित, रैंकिंग को सुधारने के लिए कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा, नगर आयुक्त गौरव कुमार ने की सभी से सहयोग व योगदान देने की अपील
नगर आयुक्त के साथ कई अधिकारी और संस्थाओं के पदाधिकारी रहे मौजूद, कई मुद्दों पर दिया प्रस्तुतीकरण
देहरादून।नगर निगम देहरादून में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के दृष्टिगत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर निगम सभागार में आयोजित की गई।
कार्यशाला में नगर आयुक्त गौरव कुमार, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान, मुख्य सफ़ाई निरीक्षक/सफ़ाई निरीक्षक, सुपरवाइजर, समस्त डोर टू डोर कंपनीज, नगर निगम के चयनित ब्रांड एंबेसडर्स, वेस्ट वॉरियर्स सोसाइटी के प्रबंधक नवीन कुमार सडाना, सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज से अनूप नौटियाल एवं बल्क वेस्ट जेनरेटर्स आदि मौजूद रहे।
कार्यशाला के आरंभ में नवीन कुमार सडाना ने वार्ड नंबर 97, हर्रावला में संचालित एमआरएफ सेंटर पर एक प्रस्तुतिकरण दिया गया। इसके बाद अनूप नौटियाल ने प्लास्टिक बैंक प्रोजेक्ट पर एक प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के घटकों पर एक प्रस्तुतिकरण दिया गया, जिसके अंतर्गत आगामी फील्ड असेसमेंट में होने वाले निरीक्षण की तैयारी पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक नगर आयुक्त के नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यशाला के अंत में उपनगर आयुक्त एवं सहायक नगर आयुक्त ने सभी का अभिवादन किया एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम देहरादून की रैंकिंग को सुधारने के लिए मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी से सहयोग एवं अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की गई।