उपचुनाव का प्रचार हुआ तेज, भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने किया दर्जनों क्षेत्र का भ्रमण, कहा- केदारनाथ में फिर मिलेगा जनता का आशीर्वाद, खिलेगा कमल
केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच में लेकर जा रहे पार्टी कार्यकर्ता
केदारनाथ: जनपद रुद्रप्रयाग की केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव का प्रचार प्रसार लगातार तेज होता जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल कार्यकर्ताओं के साथ लगातार प्रचार प्रसार कर रही हैं। सोमवार को उन्होंने कालीमठ कविल्ठा
कोटमा खोनू ,जाल मल्ला, चौमासी जाल तल्ला और स्यासु जैसे क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया इस मौके पर भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कहा कि लगातार कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच में जा रही हैं ।
उन्होंने कहा कि आज उन्होंने दर्जनों क्षेत्र का भ्रमण किया है, जहां जनता का उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिला है ।उनका कहना है कि केंद्र राज्य सरकार ने केदारनाथ विधानसभा के क्षेत्र के विकास किया है। जिससे आवागमन की सुविधा बेहतर हुई है।
शिक्षा स्वास्थ्य ,कृषि , परिवहन , जल व सिंचाई के साथ अन्य क्षेत्रों में राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है,
ताकि आम लोगों को बेहतर जन सुविधा मिल सके ।
आज विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से केदारनाथ की जनता ने 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था , उसी तरह का माहौल आज भी देखा जा रहा है। जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा और 20 नवंबर को जमकर केदारनाथ में मतदान होगा और एक बार फिर जनता के आशीर्वाद से केदारनाथ में कमल खिलेगा ।भाजपा प्रत्याशी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष दिनेश सतकारी, विशंभर भट्ट, पूर्व प्रधान सुरेंद्र तिंदोरी, मोहन सिंह राणा, ओम प्रकाश भट्ट, सत्यानंद भट्ट, महेश चंद्र सती, उमेश, विपिन भट्ट, कुलदीप, हरीश भट्ट सहित भाजपा नेता कुलदीप नेगी आजाद, चन्द्रशेखर भट्ट,मंडल अध्यक्ष राय सिंह राणा, अधिवक्ता जयवर्धन कांडपाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता भंडारी, महामंत्री किरण शुक्ला, पूर्व प्रमुख फते सिंह रावत, कुंवर सिंह राणा, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा,रवि पाण्डेय,कमलेश भट्ट, सुभाष अंथवाल,प्रदेश प्रवक्ता अंजली सेमवाल, मंडल अध्यक्ष आरती रावत, विपिन सेमवाल, भगत कोटवाल, पूर्व सैनिक राय सिंह तिन्दोरीआदि थे।