उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

उत्तराखंड में फिर एक्शन में आम आदमी पार्टी, निकाय चुनाव के लिए जनता को दी 15 गारंटी, भाजपा को भी ललकारा

निकाय चुनाव को लेकर आप के प्रदेश सह प्रभारी ने की प्रेस वार्ता,
उत्तराखंड की जनता पिछले 24 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं को लेकर त्रस्त:मेहरौलिया
भाजपा  को दी चुनौती, 2018 के घोषणापत्र को लेकर जनता के बीच जाकर माँगे वोट
देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले आगामी निकाय चुनाव में विजय होने पर राज्य की आम आदमी पार्टी ने आम जनता को 15 गारंटी देने की घोषणा की । शनिवार को प्रेस कलम में आयोजित प्रेस वार्ता में
इस अवसर पर विधायक त्रिलोकपुरी दिल्ली व सह प्रभारी आप उत्तराखंड रोहित मेहरौलिया ने कहा कि यदि राज्य की जनता आगामी निकाय चुनाव में आप के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय बनाकर निकाय चुनाव मे प्रचंड बहुमत देती है तो हम जनता को निकाय कार्यक्षेत्र से संबंधित 15 महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने की गारंटी देते हैं। उन्होंने आप की 15 गारंटी घोषित करते हुए कहा कि हम निकाय मे वर्षों से खाली पडी भूमि पर स्कूल,मौहल्ला क्लिनिक निर्मित कर जनता को फ्री शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध करायेंगे, साथ ही बारात घरों का निर्माण कर जनता को न्यूनतम दर पर मुहैया करेंगे, सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण से लेकर शहरों मे वरिष्ठ नागरिकों को वाचनालय उपलब्ध करायेंगे, साथ ही रेहडी पटरी वालो वेंडिंग जोन बनाकर देंगे।
भारत की राजनीति मे गारंटी शब्द की उत्पत्ति ही आप पार्टी द्वारा की गई ,जिसको हमारी सरकारों ने दिल्ली व पंजाब में पूर्ण भी कर दिखाया।
उत्तराखंड की जनता पिछले 24 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं को लेकर त्रस्त है। भाजपा-काँग्रेस की पूर्ववर्ती स्थानीय सरकारें राज्य की जनता को उनके शहर व मौहल्ले मे दी जाने वाली मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने मे नाकाम रही है। आज जनता के समक्ष आप ही एकमात्र विकल्प है जो राज्य आंदोलन के शहीदों की संकल्पना के उत्तराखंड का नवनिर्माण करने मे सक्षम है।प्रेस वार्ता में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एसएस
कलेर, प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रेम सिंह, संगठन मंत्री डीके पाल, हिमांशु पुंडीर, कुलवंत सिंह, गणेश भट्ट, प्रदेश सचिव डाॅ शोएब अंसारी, संयुक्त सचिव जसबीर सिंह, श्यामलाल नाथ,प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनोज चौधरी, महानगर अध्यक्ष शरद जैन, जिलाध्यक्ष परवादून अशोक सेमवाल , महानगर मीडिया प्रभारी संजय क्षेत्री आदि उपस्थित रहें।
आगामी निकाय चुनाव लडने के लिए  आम आदमी पार्टी तैयार :कलेर
देहरादून ।प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि यदि भाजपा-काँग्रेस ईमानदारी की राजनीति करती हैं तो हम उन्हें चुनौती देते हैं कि दोनो ही दल पिछले चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच जाकर बताऐं कि जो घोषणा उन्होंने 2018 निकाय चुनाव मे की वो पूर्ण हो गई है। आगामी निकाय चुनाव लडने के लिए  आम आदमी पार्टी तैयार है।
हमने बूथ स्तर तक संगठन निर्माण कर लिया है, प्रत्येक निकाय मे आप कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों व प्रदेश मे गैर-राजनीतिक संगठनों के सामाजिक रूप से सशक्त चेहरों द्वारा चुनाव मे भागीदारी को दावेदारी पेश की जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button