उत्तराखंड: खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने खाद्य विभाग के अधिकारियों संग की बैठक , कहा -सस्ता गल्ला विक्रेता के रिक्त पदों पर महिलाओं को देंगे प्राथमिकता
कहा, मुफ़्त गैस रीफ़िलिंग के लिए विभाग जल्द से जल्द शासनादेश करे जारी ,
योजना के लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी डीबीटी से करने के लिए निर्देश
देहरादून: प्रदेश सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलों की मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बनाई जा रही सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लिए आवंटन में आरक्षण सम्बन्धी योजना और सस्ता गल्ला के रिक्त पदों में महिलाओं को प्राथमिकता दी
जाएगी।
प्रदेश सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलों की रेखा आर्या
की अध्यक्षता में रायपुर स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई ।
बैठक में खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कैबिनेट द्वारा पूर्व में दी गई मंज़ूरी पर अधिकारियों से जानकारी ली और विभाग को पूर्व में दिये गए निर्देशों की समीक्षा की ।
खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बैठक में कैबिनेट की पूर्व में दी गई मुफ़्त गैस रीफ़िलिंग की मंज़ूरी की प्रगति की जानकारी ली, इसके अतिरिक्त मंत्री रेखा आर्या ने सरकार की संचालित नमक पोषण योजना, एनएफ़एसए के तहत राशन वितरण की मौजूदा स्थिति और सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लाभांश व भाड़ा भुगतान सम्बन्धी विषयों पर अधिकारियों संग समीक्षा की । विभागीय
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुफ़्त गैस रीफ़िलिंग के लिए विभाग को जल्द से जल्द शासनादेश जारी कर इस योजना के लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी डीबीटी से करने के लिए निर्देशित किया है ।
वहीं रेखा आर्या ने एनएफ़एसए के तहत डोर स्टेप डिलीवरी करने वाले राशन ठेकेदारों का ढुलान भाड़े के भुगतान को राज्य सरकार को अपने स्तर से करने के लिए कहा है ताकि समय रहते राशन ठेकेदारों का भुगतान हो सके और भारत सरकार से मिलने वाले भुगतान राशि को राज्य सरकार में निहित किया जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
इसके अतिरिक्त मंत्री रेखा आर्या ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बनाई जा रही सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लिए आवंटन में महिलाओं को आरक्षण सम्बन्धी योजना और सस्ता गल्ला के रिक्त पदों में महिलाओं को प्राथमिकता देने के लिए जल्द से जल्द विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तयार करने के लिए निर्देशित किया ।
बैठक में मंत्री रेखा आर्या के साथ प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एल फेनाई , खाद्य आयुक्त हरीश चंद सेमवाल, प्रबंधक निदेशक मंडी परिषद आरडी पालीवाल,अपर सचिव कृषि आनंद स्वरूप समेत विभागीय आला अधिकारी उपस्थित रहे ।