उत्तराखंड 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच राष्ट्रीय खेल करवाने को तैयार:रेखा आर्या, प्रदेश में ऐतिहासिक होगी National Games की मेजबानी

खेल मंत्री रेखा आर्या के निर्देशों के बाद, एसीईओ राष्ट्रीय खेल सचिवालय/ निदेशक खेल ने किया भारतीय ओलंपिक संघ को सूचित,
कहा,मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में आयोजन को बनाएंगे पूरी तरह से सफल
देहरादून: राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने एक बार फिर दोहराया कि राष्ट्रीय खेलों के ऐतिहासिक और सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड राज्य पूरी तरह से तैयार है। शुक्रवार को उन्होंने एसीईओ राष्ट्रीय खेल सचिवालय/निदेशक खेल विभाग को यह निर्देशित किया कि भारतीय ओलंपिक संघ को यह सूचित करें कि 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करने के लिए राज्य की तैयारी पूर्ण है।
भारतीय ओलंपिक संघ को ईमेल के माध्यम से यह सूचित किया गया है कि उत्तराखंड राज्य 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 के बीच राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करने के लिए तैयार है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हम इस आयोजन की अभूतपूर्व मेजबानी करेंगे और हमारा उत्तराखंड हर मानक पर खरा साबित होगा।