भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा, नशे और नियुक्ति के भ्रष्टाचार में साझीदार रही कांग्रेस की रैली रही फ्लॉप शो
जनजागरुकता के मुद्दों पर राजनीति शर्मनाक, जनता की अदालत में मिल चुका है दण्ड,
सविधान की दुहाई देने वालो का चौथे स्थंभ पर हमला निराशाजनक
देहरादून । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के सचिवालय घेराव को फ्लॉप शो करार देते हुए कहा कि नशे और नियुक्ति के भ्रष्टाचार में साझीदार कांग्रेस के कृत्यों से जनता भली भाँति वाक़िफ़ है और लगातार जनता की और से ठुकराए जाने के बाद अब वह खीज में नौटंकी कर रही है।
चौहान ने कहा कि धामी सरकार ने पिछली सभी सरकारों से अधिक, 19 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं और ड्रग उन्मूलन को मिशन बनाकर कार्यवाही की। लेकिन कांग्रेस सरकारें गीले सूखे सभी नशे कारोबारों और नियुक्तियों में भ्रष्टाचार की साझेदार रही है। उन्होंने रैली में शामिल कांग्रेसियों द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने इसे खीज बताया।
युवा कांग्रेस की रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं से संबंधित जिन तमाम झूठे आरोपों को वे पिछले 7-8 सालों से लगा रहे हैं, उन पर तो स्वयं उनकी सरकारों के रिकार्ड शर्मनाक रहे हैं और इसकी सजा जनता ने उन्हे सत्ता से बेदखल कर दिया है।
उन्होंने कांग्रेस के उठाए मुद्दों पर कहा कि जो लोग बेरोजगारी की बात करते हैं उन्हें धामी सरकार के वर्तमान कार्यकाल में दी गई सार्वकालिक 19 हजार सरकारी नौकरियां दिखाई नहीं दे रही है। वहीं लाखों युवाओं को केंद्र की मदद से निजी कंपनी में या स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार देने का काम धामी सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से हजारो युवक अपना व्यवसाय के रहे हैं। सरकार के प्रयासों के बाद अब प्रदेश की बेरोजगारी दर में लगातार कमी लाने में सफलता मिली है।
चौहान ने कहा कि रैली के माध्यम से उठाये गए तमाम मुद्दों पर उन्हे प्रदेश की जनता कई मर्तबा चुनावों में जवाब दे चुकी है। हालत यह है कि अब सामाजिक मुद्दों पर जनजागरण के बजाय कांग्रेस को राजनीति करनी पड़ रही है।
उन्होंने रैली में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पत्रकारों के खेल कार्यक्रम के दौरान हंगामे और अभद्रता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि यह संविधान की दुहाई देने वालों का लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर हमला है। कांग्रेस लगातार मिल रही असफलताओं से निराश और हताश है और हर वर्ग को विरोधी मान रही है