मनोरंजन

सोनू सूद की ‘फतेह’ का पहला गाना ‘हिटमैन’ जारी, यो यो हनी सिंह ने दी आवाज

पिछले लंबे समय से अभिनेता सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।इस फिल्म में सोनू की जोड़ी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चुकी है। अब निर्माताओं ने फतेह का पहला गाना हिटमैन जारी कर दिया है, जिसे यो यो हनी सिंह ने अपनी आवाज दी है। इस गाने को कंपोज भी इन्होंने ही किया है।

हिटमैन में सोनू का धांसू अवतार दिख रहा है। वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी इसका हिस्सा हैं। बता दें कि फतेह एक साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म है। खास बात यह है कि सोनू के निर्देशन में बन रही यह पहली फिल्म है। फिल्म में सोनू को कभी ना देखे गए एक्शन दृश्य करते देखा जाएगा।

एक पूर्व विशेष ऑपरेशन अधिकारी के रूप में सूद की निर्विवाद स्क्रीन उपस्थिति और सिंह की संक्रामक बीट्स और स्वैगर को मिलाकर, हिटमैन इस साल का सबसे बड़ा पार्टी बैंगर बनने के लिए तैयार है। देसी कलाकार ने इस ट्रैक को ट्रेडमार्क एनर्जी के साथ बनाया है जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया है। लियो ग्रेवाल के बोलों में दम और बॉस्को मार्टिस की शानदार कोरियोग्राफी के साथ, हिटमैन हर मोर्चे पर कमाल करता है।

यो यो हनी सिंह के साथ मिलकर काम करने पर, सोनू ने अपनी खुशी साझा की, यह यात्रा तब शुरू हुई जब हम दोनों पंजाबी सालों पहले चंडीगढ़ में मिले थे। हनी के संगीत की उस समय भी सडक़ों पर धडक़न थी और आज भी है। हिटमैन के लिए उनके साथ काम करना ऐसा लगता है जैसे किस्मत ने साथ दिया हो। उनकी बीट्स ने फतेह को वह धार दी है जिसकी उसे जरूरत थी। यह गाना तीव्रता, व्यसनी धुन और विशुद्ध पंजाबी गौरव का पावरहाउस है।

(आर एन एस )

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button