नगर आयुक्त देहरादून नमामी बंसल ने कहा, शहर की सफाई और पथ प्रकाश व्यवस्था की जाएगी और बेहतर, सुझावों और समस्याओं पर तेजी से होगा काम

नगर निगम देहरादून की नवनियुक्त आयुक्त हुई मीडिया से रूबरू, , डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को किया जाएगा 100 प्रतिशत, सर्दी के मौसम में शहर में 40 स्थानों पर की गई है अलाव की व्यवस्था
एस. आलम अंसारी
देहरादून।नगर निगम देहरादून की नवनियुक्त नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कहा कि शहर की सफाई और प्रकाश व्यवस्था को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी सुझावों या समस्याएं सामने आएंगी उनका निदान प्राथमिकता पर किया जाएगा।
नगर आयुक्त नमामि बंसल मंगलवार को नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुई। उन्होंने इस दौरान मीडिया कर्मियों से न सिर्फ शहर की सफाई व्यवस्था और अन्य समस्याओं को लेकर बातचीत की बल्कि उनके सुझाव भी लिए। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की सफाई व प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कलेक्शन पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है ताकि सौ प्रतिशत कूड़ा कलेक्शन किया जा सके। नमामि बंसल ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने को लेकर जो स्थान चिन्हित किए गए थे उन पर भी कार्यवाही हो रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस समय सर्दी का सीजन चल रहा है, जिसे देखते हुए शहर में 40 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को राहत मिल सके। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था , कूड़ा कलेक्शन और नाले नालियों की सफाई को लेकर जो भी सुझाव और शिकायतें सामने आएंगे उन पर प्राथमिकता पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर सभी वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं पर भी सफाई और पथ प्रकाश से संबंधित समस्या सामने आती है तो वह जरूर बताएं ताकि इसका निदान समय पर किया जा सके।
स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए चलेगा अभियान
नगर निगम की नवनियुक्त नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए जल्दी ही 100 दिन का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए मीडिया का सहयोग मांगा और कहा कि इसमें शहर के आम लोगों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में इस बार नगर निगम देहरादून की रैंकिंग पिछले साल के मुकाबले और बेहतर हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।
मीडिया कर्मियों ने दिए अनेक सुझाव
शहर की सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था, शहर में संचालित हो रही डेयरियों से नालियों में बहने वाले गोबर , आवारा पशुओं के सड़कों पर घूमने, पालतू कुत्तों के सार्वजनिक सड़कों पर मल मूत्र करने, गलियों में बड़ी संख्या में घूमने वाले आवारा कुत्तों के बच्चों के काटने, वार्डो के अंदर सफाई करने वाली टीमों और उनके सुपरवाइजरों की मॉनिटरिंग करने सहित अनेक मुद्दे और सुझाव मीडियाकर्मियों ने रखे। नगर आयुक्त नमामि बंसल ने सभी सुझावों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।