उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

निकाय चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशियों के नामांकन पर भाजपा संतुष्ट,प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने किया एकतरफा जीत का दावा

पार्टी के पक्ष में है पिछले निकाय चुनाव से भी बेहतर माहौल, कार्यकर्ताओं से किया आह्वान,सभी निगम महापौर समेत अधिकांश निकायों पर  खिलाना है कमल

देहरादून । भाजपा ने निकाय चुनाव के अपने सभी अधिकृत प्रत्याशियों के नामांकन पर संतोष व्यक्त करते हुए एकतरफा जीत का दावा किया है।प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने प्रत्याशियों की शुभकामना देते हुए कहा कि देश प्रदेश की भांति अधिकांश निकायों में भी भाजपा सरकार का बनना निश्चित है। वहीं कार्यकर्ताओं से सुव्यवस्थित, सुरक्षित और समृद्ध निकाय निर्माण के लिए जनआशीर्वाद प्राप्ति का आह्वान किया।

उन्होंने नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश में पार्टी द्वारा तय हमारे महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत सभी निकाय सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिए अपने संदेश में कहा  कि पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश लगातार विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने निवर्तमान निकायों के साथ मिलकर आम लोगों के जीवनचर्या और शहरी आधारभूत संरचनाओं में अभूतपूर्व सुधार किया है। केंद्र के सहयोग से राज्य सरकार ने तेजी से बदलते शहरों की तस्वीर को बेहतर करने के काम को आगे बढ़ाया है। अब इन विकास कार्यों से सुव्यस्थित, सुरक्षित और समृद्ध निकायों के निर्माण की निर्णायक जिम्मेदारी इनके आने वाले जनप्रतिनिधियों की है। चूंकि इस पूरे मुद्दे पर भाजपा का रिकॉर्ड शानदार है, लिहाजा हम सबको मिलकर अपने उम्मीदवारों के लिए जनता से अधिक से अधिक आशीर्वाद प्राप्त करना है। पिछले निकाय चुनावों में भी 9 में 7 महापौर हमारे थे और अधिकांश निकाय सीटें हम जीते थे। लेकिन इस बार पहले से भी बेहतर माहौल पार्टी के पक्ष में है। लिहाजा डबल इंजन सरकार के कामों और जनता के विश्वास के आधार पर सभी निगम महापौर समेत अधिकांश निकायों पर हमे कमल खिलाना है।
उन्होंने बेहद संतोष जताते हुए कहा, हमारे अनुशासित कार्यकर्ताओं ने पार्टी के निर्णय को सर्वसम्मिति से स्वीकार किया है। जो थोड़े बहुत नामांकन तकनीकी या किसी अन्य वजह से निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में पार्टी सदस्यों द्वारा किए गए हैं। ऐसे दावेदारों को लेकर उम्मीद जताई कि सभी पार्टी विचारों और संस्कारों को आत्मसात करने वाले हैं। उनसे पार्टी पदाधिकारियों द्वारा चर्चा की जाएगी और उनका अंतिम निर्णय पार्टी की बेहतरी के पक्ष में होने वाला है। साथ ही दावा किया कि नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि तक ऐसे तमाम लोग पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के पक्ष में खड़े हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button