उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा, न नेता न कार्यकर्ता, चुनाव क्षेत्रों में अकेले जूझ रहे  कांग्रेस प्रत्याशी

पृथक राज्य गठन मे रोड़े अटकाने वाले ले रहे आंदोलनकारी होने का श्रेय
देहरादून । भाजपा ने कांग्रेस पर राज्य और विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार मे लिप्त कांग्रेस की असलियत अब जनता जान चुकी है और इसका नजारा चुनाव क्षेत्रों मे अकेले जूझ रहे उनके प्रत्याशियों की स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे को लेकर निकाय चुनावों में जनता के मध्य पहुंच रही है। विधानसभा और लोकसभा चुनावों को हमने, “किया है, करती है और करेगी सिर्फ भाजपा” के संकल्प के साथ लड़ा भी और शानदार ढंग से जीता दर्ज की। इन निकाय चुनावों में भी पार्टी इसी संकल्प के साथ मैदान में उतरी है और जनता के आशीर्वाद से निकायों में अध्यक्ष समेत अधिकांशतया स्थानों में पार्टी का बोर्ड बनाने जा रही है। हम क्लीन और ग्रीन निकायों का वादा कर रहे हैं और स्मार्ट और विकसित शहरों की योजनाओं को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देश और प्रदेश दोनों जगह शानदार है तथा अपनी परफॉर्मेंस के आधार पर हम केंद्र में तीसरी और प्रदेश में दूसरी बार रिपीट किए गए हैं। निकायों में भी हम जहां पिछली बार जीते थे वहां किए विकास कार्यों और जहां नही थे वहां अपने संकल्पों के आधार पर जीतने जा रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के आंदोलनकारी होने के दावे को लेकर तंज कसा कि राज्य आंदोलन मे युवा, मातृ शक्ति और हर वर्ग आंदोलनकारी और और प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से आंदोलन का हिस्सा रहे हैं। भाजपा राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान को लेकर सदैव आगे रही है, लेकिन कांग्रेस इसमें भी श्रेय लेने की राजनीति करती रही है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि  अंतिम समय तक राज्य निर्माण का विरोध कर रही कांग्रेस ने फिर केंद्र शासित राज्य का शिगूफा छोड़ा। अनेक बलिदानों के बाद राज्य बना तो हमेशा विकास के निर्णयों को रोकने का काम किया। इतना ही नहीं अटल जी द्वारा दिए विशेष औद्योगिक पैकेज को भी समय से पहले समाप्त करने का पाप किया। राज्य का विरोध करने वाले व्यक्ति को कांग्रेस ने अपनी सरकार का मुखिया तक बना दिया और कांग्रेस हमेशा ही राज्य गठन के मार्ग मे रोड़े अटकाती रही।
चौहान ने कहा कि भाजपा मे नेता और कार्यकर्ता हैं, लेकिन कांग्रेस मे दोनों का अकाल बना है। गुटबाजी और तानाशाही के चलते कांग्रेस से कार्यकर्ताओ ने दूरी बना दी है। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि कांग्रेस को बूथ पर कार्यकर्ता नही मिल रहे हैं और जनता उसे सबक सिखाने को आतुर है। जनता को केंद्र, राज्य की भाँति अब छोटी सरकार से भी विकास की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button