देहरादून : विकास की गति बनाए रखने को नगर निगम बोर्ड में अपना प्रतिनिधि बनाना होगा: तीरथ रावत
पूर्व मुख्यमंत्री ने बूथ सम्मेलन में कहा, भाजपा ने युवा सौरभ को उनकी कार्यशैली के माध्यम से प्रत्याशी बनाया,
सम्मेलन में महापौर प्रत्याशी थपलियाल रहे मौजूद
देहरादून। मसूरी विधानसभा के अंतर्गत राजपुर रोड स्थित एक होटल में बूथ सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि भाजपा ने जिस युवा सौरभ थपलियाल को देहरादून नगर निगम के लिए महापौर प्रत्याशी बनाया है ,उन्हें मैं बहुत समय से जानता हूं। जब मैं भाजपा उत्तराखंड प्रदेश का अध्यक्ष था, तब सौरभ युवा मोर्चा में प्रदेश अध्यक्ष थे ।मैंने कई कार्यक्रमों के माध्यम से इसकी कार्यशैली को जाना है। सौरभ ने भाजपा में लंबे समय से काम किया है ।आज पार्टी ने अपने कार्यकर्ता को कार्यशैली के माध्यम से प्रत्याशी बनाया है। हमारी सरकार लगातार अपने कार्य के दम पर मूलभूत सुविधाओं को पूरा करते हुए इस प्रदेश का निरंतर विकास करने में लगी है। हमें अगर विकास की गति को बनाए रखना है तो हमें नगर निगम बोर्ड में अपना प्रतिनिधि बनाना होगा। उसके लिए हमें भाजपा को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाना है। सौरभ थपलियाल एवं सभी प्रत्याशियों को जीत दर्ज कराकर महानगर देहरादून में विकास की लहर को लाना है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उनकी विधानसभा में 11 वार्ड आते हैं ।मैं अपने कार्यकर्ताओं के दम पर यह कह सकता हूं कि हम अपने सभी वार्ड जीतकर सौरभ थपलियाल को सबसे ज्यादा लीड के साथ अपनी विधानसभा से भेजेंगे।
बूथ सम्मेलन में सौरभ थपलियाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के दौरान अपने द्वारा किए गए कार्य को संकल्प पत्र के माध्यम से जनता के बीच में लेकर आती है। हमारे पिछले कार्यकाल में भी हमने संकल्प पत्र में जो जो काम कहे थे, वह भारतीय जनता पार्टी ने धरातल पर किए हैं। आने वाले समय में संकल्प पत्र महानगर देहरादून को एक विकास की नई गति देने का काम करेगा।
महानगर देहरादून में जल भराव की एक बड़ी समस्या है, ड्रेनेज सिस्टम को सही दिशा देते हुए हम इस समस्या का निवारण करेंगे।
सभी वार्डो को ग्रीन वार्ड बनाने के साथ-साथ ओपन जिम, पैदल पार्क और साइकिलिंग के लिए भी पार्क का निर्माण करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
साथ ही शहर से क्राइम को दूर करने के लिए शहर में हर चौक पर तीसरी नजर के साथ सीसी टीवी कैमरे को सुचारू रूप से करना भी मेरी प्राथमिकता है।
आने वाले समय में एक योजना के माध्यम से तीन-तीन माह के बाद एक-एक प्रमुख समस्या को लेकर उसके निवारण की ओर बढ़ेंगे। कार्यक्रम में डॉ देवेंद्र भसीन दर्जाधारी मंत्री, पूर्व दर्जाधारी अजीत चौधरी, नेहा जोशी, डॉ ओपी कुलश्रेष्ठ, चुनाव संयोजक जोगेंद्र सिंह पुंडीर, श्याम अग्रवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मानिक निधि शर्मा ,धीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र राणा, संध्या थापा ,बबीता, पूर्व महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कंडारी, प्रदीप कुमार ,अक्षत जैन ,विपिन खंडूरी , मंडल अध्यक्ष जगदीश बद्री ,विनोद पुंडीर, प्रदीप रावत ,ज्योति कोटिया, वरिष्ठ भाजपा नेता शमीम आलम, अंकित जोशी, आशीष थापा, सिकंदर, मोहित जायसवाल व निरंजन डोभाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।