भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान ने कहा- हार की आशंका से भयभीत कांग्रेस नेता लगा रहे समुदाय विशेष के नारे
भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप
देहरादून । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि निकायों मे बुरी तरह हार की आशंका से भयभीत उसके नेता अब समुदाय विशेष के धार्मिक नारे लगा रहे हैं।
चौहान ने एक कार्यक्रम मे नेता प्रतिपक्ष द्वारा चुनावी सभा में समुदाय विशेष के धार्मिक नारे को उन्होंने तुष्टिकरण की पराकाष्टा बताते हुए कहा कि ऐसे बयान साबित करते हैं कि कांग्रेस का हाथ, डेमोग्राफी चेंज की साजिश रचने वालों के साथ है।
उन्होंने कहा कि अपने पार्टी उम्मीदवार की निश्चित हार जानते हुए दिया गया उनका यह बयान, तुष्टिकरण नीति की पराकाष्ठा है। नेता प्रतिपक्ष के समुदाय विशेष के इस गुणगान से कांग्रेस का सनातन और हिंदुत्व विरोधी चेहरा एक बार फिर से सामने आ गया है। चुनाव जीतने के लिए जय भारत और जय उत्तराखंड के साथ धर्म विशेष के जयकारे को देवभूमि की जनता देख और सुन रही है।उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ग विशेष के वोट बैंक के लालच में न जाने क्यों कांग्रेस इस स्तर की राजनीति कर रही है। उत्तराखंड की धर्मपरायण जनता का कांग्रेस को लोकसभा और विधानसभा की तरह निकाय चुनाव में भी करारा सबक सिखाना निश्चित है।