उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

उत्तराखंड निकाय चुनाव: हार की आशंका से कांग्रेस विचलित, ईवीएम के बाद वोटर लिस्ट पर मढ़ रही दोष: मनवीर चौहान

कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाये,  जागरूक जनता ने उसके मंसूबों पर फेरा पानी, कहा जनमत की असल स्थिति कल आ जाएगी सामने

देहरादून। भाजपा ने चुनाव मे वोटर लिस्ट और चुनाव अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस के आरोपों को हार की आशंका से पहले रुदन बताया। पहले ईवीएम पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस अब वोटर लिस्ट पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रही है।

मीडिया के सवालों के जवाब में चौहान ने कहा कि अगर, कहीं मतदाता सूची में नाम में गड़बड़ी या कटने की शिकायत सामने आई तो उसमे सभी दलों के मतदाता प्रभावित हुए, लेकिन कांग्रेस ऐसे चुनिंदा मामलों को बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले ईवीएम पर दोष मढ़ने वाली कांग्रेस को अब बैलेट पेपर मे भी खोट नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सामने अब कोई जवाब देते नही बन रहा तो वह वोटर लिस्ट का राग अलाप रही है।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाये, लेकिन जागरूक जनता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
कांग्रेस ने निकाय चुनाव मे तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को भी पार किया।
चुनाव के दौरान जब मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस को उसकी असलियत बताई तो वह आक्रामक होकर मतदान स्थलों के बाहर अराजकता पर उतर आये। हर तरह से निराश कांग्रेसी अब वोटिंग लिस्ट पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस की इस नौटंकी का विगत दिवस भी पर्दाफाश हो चुका है, जब पूर्व सीएम का वोट उनके घर के पास वाले बूथ पर था और वह एक योजना के तहत शहर में अपना वोट ढूंढते नजर आये। यही स्थिति पूरे प्रदेश मे है और कांग्रेस अब हार के बहाने तलाश रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार को जनमत की असल स्थिति सामने आ जायेगी। जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है और कांग्रेस की इसी चिंता ने उसे विचिलित कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button