नगर निगम चुनाव देहरादून: वार्ड 47 चंदर रोड डालनवाला में रोबिन त्यागी ने लहराया कांग्रेस का परचम, परिवार की सीट रखी बरकरार
नगर निगम चुनाव में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी संजीव मल्होत्रा को लगभग 600 वोटों से हराया, समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया जश्न
देहरादून। नगर निगम चुनाव देहरादून के वार्ड नंबर 47 चंदर रोड डालनवाला में पहली बार चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस के युवा पार्षद प्रत्याशी अजय त्यागी उर्फ रोबिन त्यागी ने भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशी संजीव मल्होत्रा को लगभग 600 वोटो से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रोबिन त्यागी ने अपने परिवार की सीट को भी बरकरार रखा है ।
वार्ड 47 में सभी 6 बूथो पर 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। शनिवार को मतगणना के दौरान कांग्रेस के युवा नेता अजय त्यागी उर्फ रोबिन त्यागी ने अपने वार्ड के शुरू के तीन बूथ खुलने पर लगभग 444 वोटो की मजबूत बढ़त ले ली थी। यह बढ़त अंत तक उनके लिए वरदान साबित हुई और वार्ड के सभी छह बूथों पर मतगणना पूरी होने के बाद रोबिन त्यागी ने भाजपा के संजीव मल्होत्रा को लगभग 600 वोटों के बड़े अंतर से हराया।
मतदान के दिन वार्ड 47 में भातखंडे संगीत महाविद्यालय एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला में 3 और ज्ञानपीठ स्कूल एक और वहीं इसी वार्ड के तहत एक मतदान केंद्र दून वर्ल्ड स्कूल अदोहीवाला और एक ड्यू ड्रॉप स्कूल में बनाया गया था।
कांग्रेस के युवा प्रत्याशी अजय त्यागी उर्फ रोबिन त्यागी पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्होंने अपनी सूझबूझ , समर्थकों और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत तथा वार्डवासियों के सहयोग और समर्थन से इस चुनाव को जीत कर दिखाया।