उत्तराखण्डक्राइमहरिद्वार

मर्यादा तार-तार: खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व एमएलए  चैंपियन पर लगा आरोप

 क्षेत्र में तनाव का माहौल, पुलिस अलर्ट
रुड़की।उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में  दो नेताओं के बीच लंबे समय से चली आ रही जुबानी जंग ने अब गाली गलौज और फायरिंग का रूप ले लिया है।
मामला एक-दूसरे के घर और कार्यालय पर जाकर मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गया है। पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर जाकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि गोलीबारी की है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार में बीते लंबे समय से जुबानी जंग चल रही है। दोनों अक्सर एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए  आ रहे है। लेकिन अब बात गाली गलौज और मारपीट व गोलीबारी तक पहुंच गई हैं। इसकी जानकारी खुद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने दी है।उमेश कुमार ने खुद पुलिस को इस बात की शिकायत दी है।मामले में रुड़की पुलिस ने बताया कि रविवार को पूर्व विधायक  प्रणव सिंह  अपने समर्थकों के साथ रुड़की गंगनहर किनारे स्थित खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में घुस गए । जहां उन्होंने जमकर गाली गलौज की। जानकारी के अनुसार विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में मौजूद लोगों ने जब प्रणव सिंह  और उसके साथियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमला कर दिया।
आरोप है कि प्रणव  के समर्थकों ने विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग भी की। इसके बाद प्रणव सिंह वहां से फरार हो गये ।अपने कार्यायल पर फायरिंग की सूचना मिलते ही उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे।बताया जा रहा है कि उमेश कुमार भी कुंवर प्रणव  के कार्यालय की तरफ जाने ही वाले थे, तभी एसपी देहात समेत आसपास के थानों से पुलिस बल और एनपीआर मौके पर पहुंच गई। इसके बाद विधायक उमेश कुमार ने पुलिस को चेताया कि अगर चैंपियन को नहीं पकड़ा तो वह खुद ही अपना बदला लेने में सक्षम हैं। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
बता दें एक दिन पहले ही कुंवर प्रणव  ने सोशल मीडिया पर विधायक उमेश कुमार के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था। इसी को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पहले चैंपियन के लंढौरा स्थित आवास और फिर कैंप कार्यालय रुड़की पहुंचकर चुनौती दी थी। लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला था। इस मामले में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मामले की जांच के साथ-साथ गिरफ्तारी भी की जाएगी.
हरिद्वार एसएसपी ने क्या कहा: इस मामले पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि रुड़की में पूर्व विधायक प्रणव सिंह  ने वर्तमान विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में फायरिंग की। इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस तरह की वारदात क्यों हुई, इसकी भी पुलिस जांच की जा रही है। हरिद्वार में किसी को भी इस तरह से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता नहीं दिया जाएगा।
यदि ऐसा करने का कोई प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button