पूर्व एमएलए चैंपियन पर खानपुर के कार्यालय में तोड़फोड़-फायरिंग का आरोप, दोनों पक्षों की ओर से शिकायत के बाद केस दर्ज
विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर
फायरिंग मामले में पुलिस ने देहरादून से प्रणव सिंह को हिरासत में लिया
देहरादून/रुड़की। हरिद्वार जनपद की खानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की लंबे समय से चली आ रही जुबानी जंग ने अब खतरनाक रुख अख्तियार कर लिया है। बीते दिवस शनिवार को गाली गलौच से शुरू हुई ये लड़ाई रविवार को गोलीबारी पर आ गई । खानपुर विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। जिसके आरोप पूर्व विधायक प्रणव सिंह पर लगे हैं ।
वहीं, देर शाम देहरादून में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन को मामले में हिरासत में ले लिया। हरिद्वार पुलिस की ओर से पूर्व विधायक चैंपियन और वर्तमान विधायक खानपुर उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा उनके समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक उमेश कुमार के प्रतिनिधि की तरफ से पूर्व विधायक चैंपियन के खिलाफ तहरीर सिविल लाइंस कोतवाली में दी गई है। उधर पूर्व विधायक चैंपियन के पक्ष की तरफ से भी तहरीर दी गई है। दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो चुका है।
ऑफिस पर फायरिंग के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार भी गुस्से में नजर आये। उमेश कुमार भी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के कार्यालय की तरफ जाने वाले थे, तभी एसपी देहात समेत आसपास के थानों की पुलिस ने उन्हें रोका। जिसके बाद गुस्साये विधायक उमेश कुमार पुलिस से चैंपियन की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर प्रणव के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है तो वे खुद ही अपना बदला लेने में सक्षम हैं।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।देहरादून नेहरू कॉलोनी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें हरिद्वार पुलिस के हवाले किया जाएगा। जहां उनकी गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वकील भी मौके पर हैं।
बता दें कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार की अदावत कोई नई नहीं है। ये दोनों ही नेता अक्सर लड़ते भिड़ते दिखाई देते हैं। सियासी जमीन हो फिर सोशल मीडिया दोनों ही जगह ये नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हैं। इस बार मामला बयानबाजी से बढ़कर मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गया है, जिसके कारण विवाद बढ़ गया है।