कैबिनेट मंत्री जोशी ने दृष्टि दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं को ज्योति एआई ग्लास की वितरित,कहा- आज का युग एआई का युग
एनआईवीएच के आदर्श विद्यालय में
ज्योति एआई लैंप ज्योति एआई रिंग और ज्योति एआई रीडर डिवाइस भी बांटी
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय में दृष्टि दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं को ज्योति एआई ग्लास ज्योति एआई लैंप ज्योति एआई रिंग और ज्योति एआई रीडर डिवाइस कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वितरित की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने छात्र एवं छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कैबिनेट मंत्री जोशी ने छात्र एवं छात्राओं को आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आज का युग एआई का युग है और हमें समय के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने इस डिवाइस को उपलब्ध कराने के लिए ओएनजीसी एवं टॉर्च इट कंपनी का भी धन्यवाद किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार शर्मा ने भी छात्र एवं छात्राओं को इन डिवाइस के विषय में जानकारी दी और छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस डिवाइस का वितरण गुजरात की एक कंपनी टॉर्च इट ने किया। टॉर्च किट के फाउंडर हनी भग्लानि एवं ओएनजीसी के सीएसआर हेड अरुण सिंह ने इस डिवाइस को आदर्श विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के लिए उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर 120 ज्योति आई ग्लास दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं को प्रदान किए गए और 190 सारथी स्मार्ट केन छात्र एवं छात्राओं को वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में टॉर्च इट कंपनी दिनेश कुमार, कुमारी ईशा देव, ओएनजीसी अरुण सिंह एवं रोटरी क्लब से विकास शर्मा एवं पुनीत टंडन एवं आदर्श विद्यालय के सभी अध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।