निगम सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण की प्रक्रिया को लेकर कार्यशाला आयोजित , मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त ने दी जानकारी

कबाड़ीवाले एवं नर्सरी स्वामियों को
कचरे से कमाई के स्रोत एवं मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी संचालन के बारे में बताया
देहरादून। महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त नमामि बंसल की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर निगम के टाऊन हॉल में किया गया।
इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे बड़े एवं छोटे कबाड़ीवाले एवं नर्सरी स्वामियों को आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रस्तुतीकरण एवं वीडियो के माध्यम से कचरे से कमाई के स्रोत एवं मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी संचालन के बारे में अवगत कराया गया।
इसके बाद नगर आयुक्त एवं महापौर ने कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने अपने प्रतिष्ठानों में मिनी एमआरएफ बनाने का प्रयास करें। प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि किस तरह कचरे के माध्यम से सौंदर्यपूर्ण वस्तुएं आदि भी बनाई जा सकती हैं ,ताकि कचरे को पुनः उपयोग में लाया जा सके जिससे शहर में उत्पन्न हो रहे कचरे को कम किया जा सकता है।
इस कार्यशाला में सहायक नगर आयुक्त, राजबीर सिंह चौहान, समस्त मुख्य सफाई निरीक्षक/सफाई निरीक्षक, सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।