
रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच व रचिन रविंद्रा बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
दुबई / नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया । भारत में चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल तीसरी बार जीता है। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । कीवी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए।भारतीय टीम ने 252 रनों के लक्ष्य का पीछा 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच को 4 विकेट से जीत लिया।
इस मैच में रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 83 बॉल में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेली।उसके बाद श्रेयस अय्यर 62 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 48 रन बनाए ।ये भारत की लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है, इससे पहले भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है। ये टीम इंडिया का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है।इससे पहले भारत ने 2002 सौरव गांगुली की कप्तानी और 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया।रचिन ने फाइनल मैच में 29 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था, और टूर्नामेंट में कुल 263 रन बनाए।
पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई
टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए टीम इंडिया को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, ‘एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।
सीएम पुष्कर धामी ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।यह जीत आप सभी के अथक परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम है। हमें आप पर गर्व है ।