देहरादून में रफ्तार का कहर, राजपुर रोड पर वाहन ने मजदूरों को कुचला, चार की मौके पर ही मौत

देहरादून।राजधानी देहरादून में बुधवार को देर रात बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार वाहन ने पैदल चल रहे कुछ मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
देर रात्रि तेज गति एवं लापरवाही से एक अज्ञात कार ने साईं मंदिर के पास सड़क के किनारे चल रहे मजदूरों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। दुर्घटना के बाद कार् सहित चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि मौके पर ही चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवो का पंचायतनामा पर परीक्षण के लिए भिजवाया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में चेकिंग अभियान में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन तेज गति में था और अचानक अनियंत्रित होकर मजदूरों को रौदते हुए फरार हो गया।