चारधाम यात्राः पहले ही दिन ,65,292 श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

वेबपोर्टल के जरिए 1,62,125 , मोबाइल ऐप के जरिए 3,167 ने रजिस्ट्रेशन कराया, चारधाम यात्रा के लिए 1,750 निजी वाहन भी रजिस्टर्ड किए गये
देहरादून। उत्तराखण्ड में तीस अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा के लिए गुरुवार यानी 20 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। पहले दिन 1,65,292 श्रद्धालुओं ने चारधाम के लिए पंजीकरण कराया है। पंजीकरण की प्रक्रिया गुरुवार को सुबह सात बजे से शुरु हुई और शाम पांच बजे तक 1.50 लाख से ज्यादा भक्त अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके थे।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे से शाम 5ः00 बजे तक कुल 1,65,292 श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा पर आने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया हैं। यमुनोत्री धाम के लिए पहले 30,224
श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। गंगोत्री धाम के लिए 30,933 भक्तों ने पंजीकरण कराया। सबसे ज्यादा 53,570 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। बदरीनाथ धाम के लिए पहले दिन 49,385 भक्तों का रजिस्ट्रेशन हुआ। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के लिए 1,180 भक्तों ने अपना पंजीकरण कराया है।
पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वेबपोर्टल के जरिए 1,62,125 और मोबाइल ऐप के जरिए 3,167 यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, इसके साथ ही चारधाम यात्रा के लिए 1,750 निजी वाहन भी रजिस्टर्ड किए गये है।
उत्तराखंड चारधाम के कपाट खुलने की तिथि पहले ही तय हो चुकी है, जिसके तहत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। इसके साथ ही दो मई को केदारनाथ धाम और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे, जिसके चलते रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।