उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

तीन साल के कार्यकाल में समावेशी विकास और न्याय जैसी उपलब्धियां रही धामी सरकार की खूबियां: मनवीर चौहान

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा – सीएम विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे, दलगत भावना से उपर उठकर विपक्षी विधायकों से क्षेत्र के कार्यों की सूची मांगी
देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तीन साल का सफर समावेशी विकास , न्याय और राज्य हित मे कई बड़े फैसलों के लिए जाना जायेगा। उन्होंने कहा कि अपार ऊर्जा से भरे युवा सीएम धामी निश्चित रूप से राज्य को देश के श्रेष्ठ राज्यों मे शुमार करने की दिशा में सफल होंगे यह निश्चित है।
चौहान ने कहा कि सीएम धामी विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं और उन्होंने दलगत भावना से उपर उठकर विपक्षी विधायकों से क्षेत्र के कार्यों की सूची मांगी जिससे विकास कार्य सम भाव से आगे बढे। समय समय पर विपक्ष भी उनकी इस पहल के कसीदे गढ़ता रहा।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम धामी ने जीरो टॉलरेंस की नजीर पेश की और बिना काल खंड को देखकर कड़े फैसले लिए हैं। भर्ती घोटालों, विस मे नियुक्ति के मामले अथवा अन्य मुद्दों पर जांच एजेंसियों को फ्री हैंड दिया गया। नतीजा कड़ा नकल विरोधी कानून अस्तित्व मे आया और दोषी सलाखों के पीछे पहुंचाए गए। लैंड फ्राड के मामले मे भी कड़े कदम उठाये गए तो जमीन हड़पे जाने से निराश पीड़ितों को भी न्याय सुलभ हो पाया। आम जन की सुनवाई के लिए अधिकारियों को जवाबदेह बनाया गया है।
चौहान ने कहा कि राज्य के सांस्कृतिक सरंक्षण और डेमोग्राफी परिवर्तन के खिलाफ कड़ा भू कानून अस्तित्व मे आया जो राज्यवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी। वहीं महिलाओं को अधिकार देने तथा सभी को समान अधिकार वाले यूसीसी को भी कानूनी जामा पहनाया गया। अब नाम बदलकर कोई छल से मातृ शक्ति के साथ छल नही कर पायेगा। वहीं मातृ शक्ति को क्षेतिज आरक्षण देकर उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए कई योजनाएं अमल में लायी गयी है। दंगानिरोधी कानून तथा धर्मांतरण के खिलाफ लाये गए कानून एक सामाजिक कवच का कार्य करेंगे।
चौहान ने कहा कि धामी सरकार युवाओं को रोजगार देने के मामले मे अब तक पहले स्थान पर रही है।  मुख्यमंत्री  धामी राज्य में पहले और देश के उन प्रमुख मुख्यमंत्रियों की कतार मे खड़े है जिनके फैसलों और वायदों पर शत प्रतिशत खरा उतरने वालों के रूप मे सर्वाधिक चर्चा होती है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन मे धामी राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य की दिशा मे आगे बढ़ा रहे हैं। आज राज्य मे बढ़ती कनेक्टिविटी से राज्य पर्यटन प्रदेश की और अग्रसर है और सीएम धामी के नेतृत्व मे राज्य निरंतर प्रगति कर रहा है जो कि सुखद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button