उत्तराखण्डदेहरादून

Uttarakhand : सहकारिता के जरिये आत्मनिर्भर बनेगी महिलाएं: डॉ रावत

सूबे में आयोजित होंगे युवा सहकार और जनजातीय सहकारिता सम्मेलन,
विभिन्न जनपदों से महिला सहायता समूह  सहकारिता और बैंकिंग उत्कृष्ट कार्य करने पर 35 महिलाओं को सम्मानित किया गया
देहरादून। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वाधान में ग्रामीण सहकारी बैंकों के संस्थागत विकास को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुये सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सहकार के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। इसके साथ ही युवाओं को सहकारिता से जोड़ने के लिये युवा सहकार एवं जनजातीय सहकारिता सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।
वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है ,जिसको लेकर वर्ष भर सहकारिता गोष्ठी और कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सहकारिता के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण आधारित थीम पर बुधवार देहरादून सर्वे चौक स्थित आरटीडीए ऑडिटोरियम में सहकारिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित  कर की । कार्यक्रम में सहकारिता के क्षेत्र में सभी विभिन्न जनपदों से महिला सहायता समूह  सहकारिता और बैंकिंग उत्कृष्ट कार्य करने पर 35 महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
इसमें सहकारिता विभाग से 12 महिला  सहकारी बैंक से 11 महिलाओं को और 12  सहायता समूह से जुड़ी
विभिन्न जनपदों की महिलाओं को सहकारिता मंत्री निबंधक सहकारिता और सीजीएम नाबार्ड ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने विभिन्न जनपदों से आई हुई महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसके द्वारा महिलाओं को सहकारिता में भागीदारी के लिए 33 फीसदी आरक्षण किया गया है।  सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड में महिलाओं की आय को दोगुना नहीं तीन गुना बढ़ाना है ।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के कर्यक्रम के अगले क्रम में
प्रदेश भर में विभिन्न जन जागरूकता  कार्यक्रम आयोजित किए जाने है ।
इसी क्रम में सहकारिता विभाग युवा सहकार कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है, जिसमें युवा वर्ग जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है उन्हें सहकारिता से जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही जनजातीय सम्मेलन भी आयोजित करेगा, जिसमें उत्तराखंड के पुराने पारंपरिक उत्पाद मिलेट्स  पुनर्जीवित करने पर चर्चा की जाएगी ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पायल को सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सम्मानित किया ।
डॉ रावत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पायल सादगी की मिसाल है। वह आज भी मंदिर में फूल और चाय बेचती हैं। उनके द्वारा सहकारिता विभाग से ऋण लेकरअपनी आय में बढ़ोतरी की गई है।कार्यक्रम को सचिव सहकारिता  दिलीप जावलकर , निबंधक सहकारिता सोनिका , नाबार्ड के सीजीएम पंकज यादव ,पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष  सुभाष रमोला ने संबोधित किया ।

कार्यक्रम में सामाजिक संस्था “अपना घर” के नन्ही बच्चियों  ने अद्भुत योग प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया।कार्यक्रम का संचालन संयुक्त  निबंधक  मंगला त्रिपाठी ने किया ।  अंत में अपर निबंधक श्रीमती ईरा उप्रेती ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम  में अपर निबंधक सहकारिता आनंद शुक्ल, संयुक्त निबंधक  नीरज बेलवाल, उप निबंधक रमिंद्री मंदरवाल समेत सभी जनपदों से सहकारिता विभाग के अधिकारी समस्त कर्मचारी एवं सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

कहा, लोनी अर्बन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी कांग्रेस सरकार की देन
देहरादून। वर्तमान में लोनी अर्बन केडिट सोसाइटी मुद्दे पर बोलते हए डॉ रावत ने कहा कि वह जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करेंगे और मीडिया से रूबरू होंगे।
आज सिर्फ कम शब्दों में सिर्फ इतना ही कहूंगा यह फ्रॉड समिति कांग्रेस सरकार की देन है जिसको लेकर भारत सरकार ने भी और राज्य सरकार ने भी इस पर कार्यवाही आरंभ कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button