उत्तराखण्डदेहरादून

दर्दनाक सड़क हादसा: विकास नगर के सिंघलीवाला में लोडर से टकराकर पलटी बस ,दो की मौत

बस के पलट जाने से सवार 13 लोग गंभीर रूप से घायल,
सभी घायलों को इलाज के लिए प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर दिए जांच के आदेश
देहरादून /विकासनगर। विकासनगर से आईएसबीटी देहरादून आ रही एक बस के अचानक सामने से आ रहे लोडर विक्रम के टकरा जाने से उसमे सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस व लोडर की टक्कर हो जाने और बस के सड़क पर पलट जाने की खबर के बाद मौके पर तत्काल सहसपुर प्रभारी निरीक्षक और क्षेत्राधिकारी विकासनगर मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस के अंदर फंसे घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और सभी को झाझरा स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर दो घायलों को मृत घोषित कर दिया गया और बाकी सभी घायलों का वहां पर उपचार प्रारंभ करवाया। वहीं मामले की जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक देहात द्वितीय भी घायलों का हालचाल जानने के लिए  अस्पताल में पहुंचे और वहां पर मौजूद डाक्टरों को सभी घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए।
सोमवार की दोपहर एक बस विकासनगर से आईएसबीटी देहरादून के लिए चली। जैसे ही बस सहसपुर थाना क्षेत्र के सिंघलीवाला पहुंची की तभी बस का चालक सामने से आ रहे लोडर को देखकर बस से अपना नियंत्रण खो बैैठा परिणाम स्वरूप बस लोडर विक्रम से टकराकर सड़क पर पलट गई। बस के सड़क पर गिर जाते देख वहां पर मौजूद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी तत्काल सहसपुर पुलिस को दी। सिंघलीवाला में बस के लोडर विक्रम से टकराकर पलट जाने की जानकारी के बाद सहसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट भारी पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी क्षेत्राधिकारी विकासनगर भाष्कर लाल शाह को दी।
सिंघनीवाला में बस और लोडर विक्रम के टकरार जाने की जानकारी के बाद क्षेत्राधिकारी बताए गए स्थान पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से बस और लोडर विक्रम में फंसे उसके चालक को बामुश्किल बाहर निकाला और सभी घायलों को झाझरा स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहीं घायलों का उपचार कर रहे डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। उधर मामले की जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और पुलिस अधीक्षक देहात द्वितीय रेणुका लोहानी पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंची और दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया सभी घायलों का हालचाल जानने के लिए  प्राईवेट अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों के संबंध में वहां पर मौजूद डाक्टरों से वार्ता कर उनका समुचित उपचार करने के निर्देश दिए।
उधर पुलिस अधीक्षक देहात द्वितीय रेणुका लोहानी से जब पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह बस विकासनगर से चलकर आईएसबीटी जा रही थी। उन्होंने बताया कि लोडर विक्रम के घायल चालक की हालत स्थिर है और उसका उपचार भी इसी प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में 21 वर्षीय पवन निवासी सिंघनीवाला और कादिल निवासी सिंघनीवाला है। उन्होंने बताया कि  घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि एसएसपी के आदेश के बाद दुर्घटनाओं के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button