संस्थापक हरिओम चौधरी ने कहा – ड्रीमर्स एजु हब के टॉपर छात्रों को किया जाएगा सम्मानित

छात्रों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने और उन्हें प्रोत्साहित करने का काम किया जाएगा
देहरादून। ड्रीमर्स एजु हब ने छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टेस्ट का शुभारंभ किया है। यह टेस्ट छात्रों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने और प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करने का काम किया जाएगा।ड्रीमर्स एजु हब के निदेशक हरिओम चौधरी ने बताया कि पहला टेस्ट 27 अप्रैल 2025 नीट में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए जबकि 4 मई जेईई मेन्स, 11मई को एनडीए एग्जाम वाले छात्रों के लिए आयोजित किया जाएगा।इस टेस्ट में फर्स्ट रैंक लाने वाले छात्र/छात्रा को 31 हजार ,2nd रैंक पाने वाले छात्रों को 21हजार और 3rd रैंक लाने वाले छात्रों को 11हजार दिए जाएंगे। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कारों और स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जाएगा। ड्रीमर्स एजु हब के संस्थापक हरिओम चौधरी का कहना है कि “हमारा लक्ष्य है कि हम हर प्रतिभावान विद्यार्थी तक पहुँचें और उन्हें उनके सपनों को साकार करने में मदद करें।इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि यह देशभर के छात्रों को एक समान अवसर देगा और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ-साथ आत्मविश्वास भी विकसित करेगा।संस्थान कि सह संस्थापिका अंकिता तनेजा का कहना है कि दावत न केवल एक प्रतियोगी परीक्षा है, बल्कि यह एक मंच है जहाँ छात्र अपनी योग्यता साबित कर सकते हैं और भविष्य की तैयारी के लिए सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।