अल्मोड़ाउत्तराखण्डउधम सिंह नगरदेहरादूनपौड़ी गढ़वालराजनीतिहरिद्वार

लोकसभा चुनाव 2024: अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशियों ने रोड शो और जनसभाओं में शक्ति प्रदर्शन के बाद कराया टम्टा, जोशी, गोदियाल व विरेंद्र ने कराया नामांकन

पीसीसी अध्यक्ष माहरा ने भाजपा को निशाने पर लिया
सभी स्थानों पर नामांकन में उमडा भारी जन सैलाब
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत कर दिखाई ताकत
देहरादून / अल्मोड़ा । लोकसभा चुनाव 2024 के लिये गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल-उधमसिंहनगर व अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्रों के सभी  कांग्रेस प्रत्याशियों ने बुधवार को पूरे जोश के साथ अपना-अपना नामांकन दाखिल कराया।
कांग्रेस पार्टी के सभी प्रत्याशियों ने सभी क्षेत्रों में लाखों की संख्या में लोकसभाओं के सभी क्षेत्रों से आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रैली के साथ मुख्यालयों में पहुंचकर अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के नामांकन में प्रतिभाग किया।
माहरा ने अल्मोड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में देश-प्रदेश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, किसान उत्पीड़न के सिवा कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में अंकिता भण्डारी जघन्य हत्याकांड सहित पिंकी हत्याकांड, मनाली हत्याकांड, ममता जोशी बहुगुणा अपहरण एवं हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटनाएं घटित हुई, मगर भाजपा सरकारों ने मौन साधे रखा। बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर लाठियां और पकोड़े तलने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में भाजपा को सबक सिखायेगी। नामांकन में लोकसभा पर्यवेक्षक गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद महेन्द्र माहरा, विधायक मदन बिष्ट, मनोज तिवारी, हरीश धामी, मयूख महर, खुशाल सिंह अधिकारी व सभी जिला व महानगर अध्यक्ष उपस्थित थे।
जोशी ने रोड़ शो कर विपक्ष को दिखाई ताकत, कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का  जोश
रुद्रपुर। नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले बड़ी संख्या में रैली के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता रुद्रपुर कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रकाश जोशी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, किच्छा विधायक व पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, जसपुर के विधायक आदेश चौहान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, संदीप चीमा आदि मौजूद रहे। भारी संख्या में आए कार्यकर्ताओं के साथ प्रकाश जोशी ने रोड शो किया। रोड शो रुद्रपुर के गल्ला मंडी से शुरू किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला।               भीड़ जुटाने में कामयाब रहे गोदियाल
गाजे-बाजों और शंखनाद से गूंजी पौड़ी
पौड़ी। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल के नामांकन में गढ़वाल उमड़ पड़ा। अपनी रोटी अपना किराया लेकर पंहुचे जन सैलाब ने घंटों तक पौड़ी जाम कर दिया। चौतरफा समर्थकों से सड़कें पट गई। आवागमन थम गया, रामलीला मैदान में जब तिल रखने को जगह नहीं मिली तो समर्थक छतो पर चढ़ गये। नामांकन के मौके पर भीड़ जुटाने में भाजपा तंत्र ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी, मगर कांग्रेस नेता गोदियाल के समर्थन में उमड़े जन सैलाब ने भाजपा के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी। जनसभा को संबोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि गढ़वाल के जन मानस ने आज साबित कर दिया है कि सेवा की शक्ति धनशक्ति पर भारी पड़ रही है।  गोदियाल की नामांकन, रैली और जनसभा में सैकड़ों कांग्रेस नेता शामिल हुए। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, शूरवीर सिंह सजवाण, विधायक प्रतापनगर बिक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, ओम गोपाल रावत, मनोज रावत, जीतराम, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला सहित कई कांग्रेसी शामिल थे।
हरिद्वार संसदीय सीट से वीरेंद्र रावत ने
मां गंगा से आशीर्वाद लेकर दाखिल किया नामांकन
हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। विरेंद्र सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ नेता ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, अनुपमा रावत, रवि बहादुर, विरेन्द्र जाति सहित सभी जिला व महानगर अध्यक्षों की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व वीरेंद्र रावत ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हर की पैड़ी पहुंच कर मां गंगा की पूजा की। मां गंगा से आशीर्वाद लेकर नामांकन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान वीरेंद्र रावत ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ती है, लेकिन यहां पर चेहरा जनता का है। जनता बदलाव चाहती है। बदलाव होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि  जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। वीरेंद्र रावत ने हरिद्वार सीट पर बड़ी जीत का दावा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button