उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड में कोरोना ने दिखाया रूद्र रूप, 630 पॉजिटिव मामले आए सामने
- छह माह बाद अब तक का सबसे बड़ा नए मरीजों का आंकड़ा
- देहरादून में 268 मरीजों के साथ हरिद्वार में लगा शतक(119)
- राज्य सरकार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की बढ़ रही चुनौतियां
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण लगातार घातक रूप ले रहा है। हर दिन नए मरीजों का आंकड़ा तेजी के साथ ऊपर की ओर जा रहा हैं । गुरूवार को 630 नए मरीज मिले हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1425 हो गई है। राजधानी देहरादून में 268, हरिद्वार में 119, पौड़ी गढ़वाल में 72 और नैनीताल में 85,उधम सिंह नगर में 35, पिथौरागढ़ में 4, टिहरी गढ़वाल में 4, अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में 1, चमोली में 5, चंपावत में 8 और उत्तरकाशी में 11 मरीज सामने आया है। जबकि 128 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 347098 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 331756 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में रिकवरी रेट 95.58 प्रतिशत है। प्रदेश में अभी तक कोरोना से 7423 लोगों की मौत हो चुकी हैं। फिलहाल डेथ रेट 2.15 प्रतिशत है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 3.74 प्रतिशत है। गुरूवार को सबसे ज्यादा कोराना मरीज प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1425 पहुंच गई है। कोरोना लगातार प्रदेश में विस्फोट कर रहा है। बीते दिवस 505 मरीज सामने आए थे। जबकि चार जनवरी को 310 मरीज मिले थे। छह माह बाद 630 नए मरीज मिलना सबसे बड़ा आंकड़ा और चिंता का सबब है। राज्य सरकार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियां बढ़ रही है।
उत्तराखण्ड में 91505 को लगा कोविड टीका
देहरादून। उत्तराखंड में गुरूवार को 91505 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8114050 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 6515916 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 4845994 को सिंगल डोज और 3791788 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। अब तक 15 से 18 आयु वर्ग में 226318 युवाओं का वैक्सीनेशन हो चुका है। प्रदेश में इस आयु वर्ग में युवाओं को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कबच दिया जा रहा है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने एक सप्ताह में प्रदेश के सभी 6-28 लाख युवाओं को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है। वहीं 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है।