उत्तराखण्ड
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा, प्रदेश में आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू कराई जाऐगी
- सीईओ ने विधानसभा चुनाव को लेकर दी जानकारी
- 48 घंटें में सरकारी संपत्ति से हटाए जाएंगे विज्ञापन, उड़न दस्ते रखेंगे सभी गतिविधियों पर नजर
देहरादून। उत्तराखण्ड निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके बाद उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से लागू करने की बात कही।
सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने चुनावी आचार संहिता के लागू होने के बाद उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने आगामी दिनों में आचार
संहिता का बेहतर तरीके से पालन करवाने से जुड़ी बातों को बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर सरकारी संपत्ति पर पार्टियों के विज्ञापनों को हटाया जाएगा। किसी भी सरकारी संपत्ति पर विज्ञापन के लिए परमिशन लेना जरूरी होगा।
उन्होंने बताया उत्तराखंड में दूसरे चरण में मतदान होना है। ऐसे में प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से लागू करवाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पेड न्यूज पर पूरी तरह से निगरानी रखीं जाएगी। इसके अलावा फ्रलाइंग स्क्वाड तैयार किए जाएंगे, जो कि तमाम गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
जिलाधिकारी की सभी जनसभा या रैलियों को लेकर जिम्मेदारी होगी। साथ ही नियमों का पालन कराने के लिए भी अधिकारी तैनात होंगे। प्रदेश में तमाम स्थानों को राजनीतिक गतिविधियों के लिए चिन्हित कर लिया गया है।