राष्ट्रीय
महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना ने मचाया हाहाकार
- एक दिन में 380 लोगों की मौत
- देश में कोरोना के करीब ढाई लाख नए मामले, ओमिक्रोन में बड़ी तेजी
नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में देश में 2,47,417 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए। इतनी बड़ी संख्या में नए मामले 236 दिन बाद आए हैं। इन मामलों में ओमिक्रोन के 5,488 मामले शामिल हैं। वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 11,17,531 हो गए हैं, जो 216 दिन बाद में अधिक हैं। नए मामलों को मिलाकर अब तक कुल 3,63,17,927 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कई राज्घ्यों में संक्रमण की रफ्तार डराने वाली है। खास तौर पर महाराष्घ्ट्र और दिल्घ्ली में बड़ी संख्घ्या में कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 46,406 नए मामले सामने आए जबकि 36 लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 23,467 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई।
मुंबई में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आ रही है जो सुकून देती है। बीते 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 13,702 नए केस सामने आए जबकि छह लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28,867 नए मामले सामने आए जबकि 31 लोगों की मौत हो गई। राष्घ्ट्रीय राजधानी में 94,160 एक्टिव केस हैं। वहीं गोवा में कोरोना के 3,728 नए मामले सामने आए जबकि चार लोगों की मौत हुई है।
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 20,911 नए मामले सामने आए जबकि 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के 25,005 नए मामले आए जबकि आठ लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4348 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 380 और लोगों की मौत हुई जिनमें 199 मौतें केरल में और 40 मौतें दिल्ली में दर्ज की गई। दैनिक सकारात्मकता दर 13.11 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 10.80 प्रतिशत दर्ज की गई।
देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के 620 मामलों में एक दिन की छलांग देखी गई, जो अब तक का सबसे अधिक है। ऐसे मामलों की कुल संख्या 5,488 हो गई है, जिनमें से 2,162 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं या विदेश जा चुके हैं। अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 1,367 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राजस्थान में 792, दिल्ली में 549, केरल में 486 और कर्नाटक में 479 मामले दर्ज किए गए। 380 नए लोगों में केरल के 199 और दिल्ली के 40 लोग शामिल हैं।