लाभ सिंह की मां ने बोला, बेटा अब लोगों के लिए काम करे
नशे को दूर करे और युवाओं को रोजगार मुहैया करवाए
चंडीगढ़। कांग्रेस के सीएम फेस एवं निवर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भदौड़ विधानसभा सीट से पटखनी देने वाले आम आदमी पार्टी के लाभ सिंह उगोके बेहद निचले परिवार से आते हैं। उगोके भले ही अब विधायक बन गए, लेकिन उनकी सफाई सेविका मां आज भी अपना काम नहीं भूली।
चन्नी को हराने वाले लाभ सिंह उगोके की मां बलदेव कौर उसी स्कूल में झाडू लगाने पहुंच गई, जहां कभी लाभ सिंह पढ़ा करते थे। शहीद सूबेदार अमरजीत सिंह सरकारी हाई स्कूल उगोके बरनाला में वह पिछले 21 साल से झाडू लगाने की सेवा करती आ रही है।
बलदेव कौर का कहना है कि वे आगे भी इसी तरह सेवा करती रहेंगी। 200 रुपये वेतन पर काम शुरू किया था, जो अब बढ़कर 1000 रुपया हो गया है। मां ने कहा कि ये झाडूू लगाने का ही फल है जो बेटा आज इस जगह पर पहुंचा है। नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी के विधायक लाभ सिंह उगोके की मां का कहना है कि बेटा एमएलए बन गया, लेकिन जो काम वह करती थी वह करती रहेंगी। बेटा मंत्री बनेगा या नहीं यह केजरीवाल साहब व भगवंत मान पर तय करेगें।
मां ने बोला कि बेटा अब लोगों के लिए काम करे। नशे को दूर करे, युवाओं को रोजगार मुहैया करवाए। स्कूल की हालत सुधारने व बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों का प्रबंध करने की भी मां ने इच्छा जताई।
उन्होंने कहा कि पंजाब में ओर भी बहुत सी समस्याएं जिन पर काम होना चाहिए। ध्यान रहे कि लाभ सिंह ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ हलके से हराया। चन्नी को 26409 मत मिले, जबकि आप के लाभ सिंह उगोके को 63967 मत मिले। चन्नी भदौड़ से 37558 मतों से हारे।
उगोके खुद मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाते हैं और परिवार के साथ दो कमरों वाले मकान में रहते हैं। दो बच्चे हैं। वह बेहद सामान्य जिंदगी जीते हैं। नामांकन पत्र भरते समय उन्होंने अपनी संपत्ति के रूप में 75 हजार रुपये कैश और एक मोटरसाइकिल बताई थी।
लाभ सिंह के पिता बकरियां चराते थे। फिर लाभ सिंह ने मजदूरी करके अपने परिवार को आगे बढ़ाया। वह 10 साल से आप से जुड़े हुए हैं। भगवंत मान के करीबियों में माने जाते हैं।