उत्तराखण्ड

कोरोना का कहरःप्रदेश में 3295 नए मरीज मिले

पिछले 24 घटें में कोरोना से 4 मरीजों की हुई मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार रोद्र रूप धारण कर रहा है। बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में सोमवार को 3295 नए कोरोना मरीज मिले हैं। ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18,196 हो गई है। प्रदेश में 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 2067 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सैंपल के आधार पर पॉजिटिविटी रेट 8-42 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,73,249 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,39,932 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, रिकवरी रेट घटकर 91.07 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटे में एम्स ऋषिकेश में 1, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 1, महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में 1 और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 1 मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,444 पहुंच गया है। उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2-06 प्रतिशत है। हर रोज की तरह सोमवार को भी सबसे ज्यादा मरीज देहरादून में 987 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, चंपावत में 45, हरिद्वार में 352, नैनीताल में 546, पौड़ी गढ़वाल 289, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 53, टिहरी में 65, उधम सिंह नगर में 568 और उत्तरकाशी में 43 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं उत्तराखंड में ओमीक्रोन के के अब तक के मामलों पर नजर डाले तोकुल 93 मरीज प्रदेश में सामने आ चुके हैं। बीती रोज 85 मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी। नए साल की शुरूआत से पहले ही चार ओमिक्रोन के मरीज ठीक हो चुके थे, जबकि बाकी 4 मरीज भी 14 दिन के आइसोलेशन के बाद ठीक हो चुके हैं।

कोरोना से बचाव को 41044 लोगों को लगी वैक्सीन
देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 41044 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8346143 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 6738737 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7681353 को सिंगल डोज और 6440762 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में सोमवार को 29610 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 356208 को टीका लग चुका है। युवाओं को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है। इस आयु वर्ग में अब तक 7681353 को पहली और 6440762 को दोनों डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में 120560 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 116164 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188022 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 181811 को दोनों डोज दी जा चुकी है। सोमवार को प्रदेश में 11434 को बूस्टर डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 95523 को कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button